छत्तीसगढ़ की समृद्धि और उन्नति के लिए किन्नर समुदाय ने निकाली विराट शोभायात्रा
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य की समृद्धि के लिए किन्नर समुदाय ने निकाली विराट शोभायात्रा. रायपुर के मोती नगर (संतोषी नगर) क्षेत्र से किन्नर समुदाय ने संपूर्ण देश व छत्तीसगढ़ राज्य के सभी लोगों की सुख शांति और समृद्धि के लिए पूजा अर्चना कर, सिर पर कलश लिए हुए, शोभायात्रा निकाली।
इस शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में किन्नर समुदाय के साथ उनके परिजन भी शामिल थे। बता दें कि इस शोभायात्रा में किन्नर समुदाय के लोग दुल्हन की तरह सजे-धजे हुए, बाजे-गाजे के साथ धूमधाम से मालवीय रोड, मोती नगर (संतोषी नगर) से सिद्धार्थ चौक तक रैली के स्वरुप में निकले
इस दौरान किन्नर समुदाय के प्रतिनिधि शैली राय ने कहा की किन्नर समुदाय को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए हमें समुदाय को सामाजिक सेवा कार्य से जोड़ना पड़ेगा सामाजिक सेवा कार्य से जोड़ने से समाज बहुत जल्दी मुख्यधारा से जुड़ेगा, इसके साथ ही देश, राज्य, समाज के लोगों को सुख शांति और समृद्धि हरियाली की शुभकामनाएं दी एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु,अपार सहयोग के लिए शहर के लोगों का तहे दिल से धन्यवाद भी किया। साथ ही हर वर्ष इसी प्रकार से, इस कार्यक्रम को किन्नर समाज द्वारा आयोजित करने की प्रतिबद्धता की बात भी कही।