घटती बाघों की संख्या को लेकर चिंतित वन विभाग ने कुनबा बढ़ाने के लिए ब्रीडिंग तकनीक का लेंगे सहारा
रायपुर-छत्तीसगढ़ में घटे बाघों की संख्या को लेकर चिंतित वन विभाग ने कुनबा बढ़ाने के लिए योजना बनाई है। इसमें दूसरे प्रदेशों से बाघों को लाकर जंगल में ब्रीडिंग (इन सीटू ब्रीडिंग) कराएंगे। इसके लिए विभाग ने आइएफएस अधिकारियों की टीम को पन्ना भेजा गया था। जिन्होंने अभयारण्य में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए किए गए कार्य, तकनीक का प्रयोग संबंधित कई जानकारियां जुटाई हैं। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए तेजी से काम शुरू किया जाएगा। पन्नाा अभयारण्य, बांधवगढ़ या कान्हा से बाघ लाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति लेने के बाद काम शुरू किया जाएगा।
प्रदेश में आधे से भी कम रह गए बाघ
दरअसल वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा देश में बाघों की संख्या जारी होने के बाद पता चला कि राज्य में बाघों की संख्या घट गई। पिछली गणना में 46 बाघ थे जो घटकर 19 पर पहुंच गए हैं।