November 24, 2024

भोरमदेव कावड़ यात्रा 11 अगस्त को,नर्मदा कुंड कुटी धाम थान खमरिया से भोरमदेव मंदिर तक 55 किलोमीटर की कंवर पदयात्रा:बसंत अग्रवाल

0

 

रायपुर। भोरमदेव कंवर पदयात्रा समिति की यात्रा 11 अगस्त को पवित्र नर्मदा कुंड कुटी धाम थान खमरिया से भोरमदेव मंदिर तक 55 किलोमीटर की निकाली जाएगी।
12 अगस्त को कांवरियों का जत्था सामूहिक रूप से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेगा इस पदयात्रा के जत्थे में लगभग 10000 से ज्यादा लोगों के उपस्थित होने का अनुमान है। यात्रा में शामिल होने के लिए संपर्क किया जा सकता है।

यात्रा के संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन मध्य भारत का सबसे बड़ा आयोजन है जिसमें भगवान शिव के भक्तों की संख्या को हजारों में होती है इस यात्रा के साथ निकालने वाली झांकी भी आकर्षण का केंद्र होती है यात्रा के दौरान प्रसादी रहने की व्यवस्था सहित उनकी सेवा की जिम्मेदारी समिति निशुल्क वहन करती है।

अग्रवाल ने बताया कि यात्रा में हर वर्ष भक्तों की संख्या स्वस्थ भगवान भोलेनाथ की कृपा से बढ़ती जा रही है भक्तों का मानना है कि यह कांवड़ यात्रा में शामिल होने और सच्चे मन से मन्नत मांगने पर भोलेनाथ भक्तों के सभी दुख  हरते हैं और मनोकामना को पूर्ण करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *