November 24, 2024

मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल को अगले तीन महीने में पेण्ड्री के नए भवन में शिफ्ट करने की तैयारी : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेवने चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध अस्पताल भवन के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की

0


राजनांदगांव स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने पेण्ड्री में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। श्री सिंहदेव ने सोमवार को यहां भवन के सभाकक्ष में निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेकर भवन निर्माण की प्रगति तथा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की। स्वास्थ्य मंत्री ने हर हाल में आगामी तीन महीने के भीतर चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अस्पताल को नए परिसर में शिफ्ट करने के लिए तेज गति से निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आम जनता की सुविधाओं के लिए मेडिकल कॉलेज में अस्पताल खोला जा रहा है। आम जनता के हित में समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएं। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में अधोसंरचनाओं के साथ-साथ चिकित्सकों, विशेषज्ञों, प्राध्यापकों और अन्य सभी स्टॉफ के संबंध में जानकारी ली। श्री सिंहदेव ने कहा कि आम जनता की बेहतरी के लिए आयुष्मान भारत योजना में संवेदनशीलता से कार्य करने की जरूरत है। चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में इसके लिए अलग से कॉउंटर बनाए जाए। अस्पताल में आने वाले लोगों को योजना के तहत प्राप्त स्मॉर्ट कार्ड के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसकी स्थानीय स्तर पर नियमित समीक्षा भी होनी चाहिए।
बैठक में प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों, अन्य चिकित्सा शिक्षकों, शिक्षकों की भर्ती के लिए राज्य शासन द्वारा बनाए गए नए आदर्श भर्ती नियम 2019 के अनुरूप ही महाविद्यालय स्तर पर समिति के माध्यम से सीधी नियमित नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया। ताकि जरूरी मानव संसाधनों की कमी पूरी हो सके और पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक उपलब्ध हो सके।
बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय और संबद्ध अस्पताल से संबंधित अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला अस्पताल बसंतपुर के पास संचालित 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल (एमसीएच) के गंभीर नवजात शिशु इकाई को पेण्ड्री के नये भवन में शिफ्ट करने, एमसीएच में एक और ऑपरेशन थिएरेटर शुरू करने तथा óी रोग-प्रसूति विभाग में एचडीयू यूनिट चालू करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने जिले में इलाज की सुविधा बेहतर करने के लिए सुझाव भी दिए।
बैठक में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मंडावी, पूर्व सांसद श्रीमती करूणा शुक्ला, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि नवाज खान, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, कुलबीर सिंह छाबड़ा, स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक, संभाग आयुक्त दिलीप वासनिकर, कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, डीएमई डॉ. आदिले, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव के डीन डॉ. आर.के. सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *