November 24, 2024

सहकारिता मंत्री डॉ. टेकाम शामिल हुए कृषक ऋण माफी तिहार में : चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 5535 सदस्यों को 22.16 करोड़ रूपए का अल्पकालीन ऋण

0

 चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 5535 सदस्यों को 22.16 करोड़ रूपए का अल्पकालीन ऋण


रायपुर,सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य और विधायक धरसींवा श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर की खरोरा शाखा में कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन किया गया। मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि खरोरा शाखा में 30 नवंबर 2018 की स्थिति में अल्पकालीन ऋण 7 हजार 4 सौ सदस्यों का 27 करोड़ 66 लाख रूपए माफ किया गया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में अब तक 5 हजार 535 सदस्यों को 22 करोड़ 16 लाख रूपए का अल्पकालीन ऋण वितरण किया गया है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ऋण माफी प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया।

डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सहकारिता के क्षेत्र में लागू किए जा रहे किसान हित की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कृषक ऋण माफी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों के अलावा अन्य राष्ट्रीकृत बैंकों के माध्यम से भी ऋण माफी की जा रही है। डॉ. टेकाम ने प्रदेश में धान खरीदी की व्यवस्था को और अधिक सुचारू रूप से संचालित करने के लिए समितियों की संख्या बढ़ाने की बात कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि ऋण माफी से किसानों की आर्थिक उन्नति और आत्मनिर्भरता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

कृषक बलराम नशिने ने शासन की किसान हित योजना की प्राशंसा की वहीं श्री वेदराम मनहरे ने ऋण माफी के जरिए किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आने की बात कही। श्री अरविन्द देवांगन ने नगर में गौठान बनाने की बात कही।  देवव्रत नायक ने शासन की ऋणमाफी योजना के प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे लोगों का झुकाव कृषि की ओर बढ़ा है।

इस अवसर पर जनपद पंचायत तिल्दा के उपाध्यक्ष श्री अश्वनी वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *