ब्रेकिंग :वन्यजीवों की तस्करी करने वाले को वन विभाग ने धर दबोचा ,भारी मात्रा में चीतल सींग ,जंगली सूअर ,और इमारती लकड़ी बरामद
महासमुन्द वन विभाग ने कल ग्राम पंचायत लोहारडीह के ग्राम पेड्राडीह के एक घर में छापामार कर चीतल के सिंग, जंगली सुअर और इमारती सागौन, बीजा की लकड़ी बरामद की है। महासमुन्द वन विभाग के रेंजर मनोज चन्द्राकर की टीम ने यह कार्रवाई की है। वन्य जीव प्रणियों को गैर कानूनी तरिके से अपने पास रखने के आरोप में वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ भारतीय वन्यप्रणाणी संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 26(1) के तहत कार्रवाई की है।
-महासमुन्द जिले के ग्राम पंचायत लोहारडीह के ग्राम पेंड्राडीह निवासी रामजी धु्रव पिता गणेश धु्रव के घर में वन विभाग ने छापामर कर उसके निवास से 7 नग चीतल के सिंह, एक जंगली सुअर और 1.068 घन मीटर इमारती लकड़ी सागौन, बीजा, लट्ठा चिरान बरामद किया है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है।