प्रोफेसर बी.पी. कश्यप को हटान की मांग को लेकर डिग्री गल्र्स काॅलेज का घेराव
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर छेड़छाड़ के आरोपी प्रोफेसर को हटाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी )ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया । कार्य. प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में डिग्री गर्ल्स कॉलेज पहुंचे छात्र नेताओं ने अपनी मांग पूरी करवाने कॉलेज के प्रचार्य का घेराव किया।
प्रदीप साहू ने बताया कि यहां अपनी बात रखने आई पीड़ित छात्रों ने सार्वजनिक रूप से बताया कि कॉलेज के प्रो .बी पी कश्यप उन्हें फाइल चेक करने के बहाने गंदी नीयत से देखा करते है और जानबूझकर शरीर स्पर्श (टकराने) की कोशिश करता है प्रो. कश्यप उन्हें उस वक्त फाइल चेक करने बुलाते हैं जब विभाग में कोई नहीं होता तो उनके साथ गंदी नियत से देखा करते थे और कहा करता है कि मेहनत पर शक्ल देखकर नम्बर दिया जाता है प्रोफेसर की ऐसी हरकत की छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) घोर निंदा करता है हमारी मांग है कि इसे कलयुगी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से संस्थान से हटाया जाए। गल्र्स कॉलेज की संवेदनशीलता को देखते हुए कॉलेज में महिला प्रचार्य की नियुक्ति की जाए। प्राचार्य अरविंद गिरोलकर द्वारा छात्राओ की शिकायत की अंदेखी किये जाने से प्रोफेसर कश्यप का हौसला बढ़ा रहा है 40 दिन पूर्व इस घटना की शिकायत काॅलेज से की गयी थी लेकिन आज तक काॅलेज प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी अतः संगठन प्रदेश के सबसे बड़े गल्र्स काॅलेज में महिला प्राचार्य की मांग करता है।
प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी प्रदीप साहू ने घोषणा की है कि इस मुददे प्रदेश स्तर पर उठाया जायेगा प्रदेश की बहन बेटीयों का साथ देने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जायेगी। संगठन ने तय किया है कि प्रोफेसर बी पी कश्यप की फोटो के चेहरे पर कालीख पोतकर प्रतिकात्मक प्रदर्शन कर एफ आई आर कराया जायेगा।
डीग्री गल्र्स महाविद्यालय की छात्रा एवं संगठन की जिला उपाध्यक्ष श्वेता बबूरीक ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोने कोने से हमारे महाविद्यालय में छात्राएं पढ़़ने आती है और जोकि यह प्रदेश का सबसे बड़ा शासकीय कन्या महाविद्यालय है एक सपना संजो कर उज्वल भविष्य के लिए पढ़ाई करती है ऐसे छेड़छाड़ से हमारे महाविद्यालय नाम भी खराब होता है यह डीग्री गल्र्स महाविद्यालय में प्रोफेसर के द्वारा छेड़ छाड़ व अभद्र व्यवहार का मामला की मै घोर निंदा करती हूॅ।
संगठन के प्रदेश सचिव नरेन्द्र पाॅल व जिला अध्यक्ष अजय पाॅल ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि हमारे संगठन से जुड़ी छात्राओं को जानबूझकर उन्हें फैल किया गया है क्योंकि यह छात्राएं हमारे छात्र संगठन से जुड़ी हुई है एवं इन्हे हिन्दी जैसे विषय में 50 छात्राओं को 1-1 नम्बर देकर फैल किया गया है जबकि भारत देश में हिन्दी हमारी मातृभाषा है और हिन्दी जैसे विषय में फैल करना यह कहीं न कहीं साफ साफ उजागर होता है कि इन्हें चिन्हांकित कर फैल किया गया है और जब तक इन छात्राओं का फैल हुए विषय का पुर्णमुल्यांकन कर जांच कमेटी बनाकर जांच नहीं की गयी तो छात्रसंगठन 48 घण्टे बाद काॅलेज गेट पर ताला जड़ विरोध जाहिर करेगी।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) के जया ढीढी, मला धीवर, सिखा बबूरीक, नीतू, तारिका यादव, हेमलता साहू, प्रीति साहू, योगिता साहू, गायत्री सोनकर ,प्रदेश सचिव तरूण सोनी,रायपुर जिला उपाध्यक्ष सौरभ पाण्डेय,राजा बंजारे, जिला उपाध्यक्ष रीतेश झा,अविनाश अंनत, प्रदेश संयोजक राहुल चद्राकर, रोहित चौहान ,नासिर अहमद,नजीब असरफी ,पारस साहू , रवि पाण्डेय , अरुण कोसले , बलि नायक,दिनेश साहू, वरुण चटर्जी ,ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय देवांगन, जिला सचिव राजिव नायक, अजय सेन, सौरभ निर्मलकर , नेमी लहरे, तुषार तिवारी, बब्लू साहू, विक्रम नेताम ,प्रशांत सोनी , सुभम गौर , एवं सैंकड़ो के संख्या मे छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।