November 23, 2024

रायपुर : सरकारी अस्पतालों में प्रसव पर न्यूनतम व्यय के लिए छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार :स्वास्थ्य मंत्री  चंद्राकर को स्वास्थ्य अधिकारियों ने सौंपा पुरस्कार

0

 जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को सरकारी अस्पतालों में महिलाओं के प्रसव पर न्यूनतम व्यय के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। यह तृतीय पुरस्कार लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के हाथों स्वास्थ्य आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना ने इंदौर में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय सम्मेलन (फोर्थ समिट आन गुड प्रेक्टिसेस इन पब्लिक हेल्थ केयर सिस्टम इन इंडिया) में प्राप्त किया था। स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर को आज यहां उनके निवास कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुरस्कार में प्राप्त शील्ड और प्रशस्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री सुब्रत साहू, आयुक्त एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री आर. प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमती रानू साहू और रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के शासकीय चिकित्सालयों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रसूति महिलाओं के प्रसव, उपचार की निःशुल्क व्यवस्था के साथ ही घर से अस्पताल एवं घर तक निःशुल्क परिवहन सुविधा, अस्पताल में भर्ती तक निःशुल्क भोजन की सुविधा और दवाओं की निःशुल्क व्यवस्था किया जाता है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन के कारण भी शासकीय चिकित्सालयों के प्रति लोगों की विश्वसनीयता में बढ़ी है, जिसके परिणामस्वरूप प्रसव पर हितग्राहियों के न्यूनतम व्यय होने पर छत्तीसगढ़ राज्य को तृतीय राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *