भाजपा पार्षद की करतूत हुई उजागर,धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज
भोपाल:टीटी नगर पुलिस ने राजधानी परियोजना कार्यालय के तहसीलदार की शिकायत पर भाजपा की पूर्व पार्षद और पति के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी दंपति ने चौहत्तर बंगला स्थित पांच हजार वर्गफिट सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिया। मकान बनाने के लिए दंपति फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार किए थे। कांग्रेस पार्षद अमित शर्मा की शिकायत और जांच के बाद तहसीदार ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक कांग्रेस पार्षद अमित शर्मा ने राजधानी परियोजना कार्यालय के तहसीलदार राजेन्द्र पंवार के यहां शिकायत की थी कि भाजपा मंडल महामंत्री गोविंद जाट और उनकी पत्नी संध्या जाट ने 74 बंगला स्थित पांच हजार वर्गफिट पर कब्जा कर मकान बना लिया है। संध्या जाट भाजपा की पूर्व पार्षद रही हैं। शासन की तरफ से इस जगह के कोई पट्टे नहीं दिए थे। पति-पत्नी ने फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार किए और कुछ जमीन के पट्टे बेच दिएए। कुछ पर कब्जा कर मकान बना लिया। तहसीलदार राजेन्द्र पंवार की ओर से इस मामले की जांच की गई। जांच में तथ्य सही पाए गए। जांच मेंक पता चला कि गोविंद जाट व संध्या जाट ने कब्जा किया है और उस जमीन पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध तरीके से पट्टा बनवाए हैं। तहसीलदार राजेन्द्र पंवार के आदेश पर रविवार को टीटी नगर थाना पुलिस ने आरोपी गोविंद जाट और संध्या जाट के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।