जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर छात्र छात्रा खुले में बनता है मध्यान्ह भोजन
बिरसिंहपुर पाली–(तपस गुप्ता)एक तरफ प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजना ला रही है वही दूसरी ओर ऐसी भी तश्वीर सामने आती है जो सोचने के लिए विवश करती है कि छात्र पठन पाठन के दौरान सुरक्षित नही है। मामला उमरिया जिले के पाली नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 4 विन्झला का है जहाँ शासकीय स्कूल में अध्यनरत बच्चे जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर है। बरसात के समय भवन की छत में भरा पानी रिसता है जिससे छात्रो का ध्यान पढ़ने में कम व भवन की ओर ज्यादा रहता है और तो और उक्त विद्यालय में बनने वाला मध्यान्ह भोजन भी खुले अवस्था मे बनता है जो विभाग की कलई खोलने के लिए काफी है। उक्त विद्यालय में बाउंड्रीवाल व शिक्षकों की कमी भी बनी है जिसमे जिम्मेदार कार्यवाही की बात कह रहे है वही विद्यालय के शिक्षक ब्रजभान मिश्रा व शिवकुमार सिंह ने बताया की भवन की हालत दयनीय है दो कक्षा में करीब 1 सौ 70 छात्रों को बैठा कर अध्यापन कार्य कराते है इस बात की जानकारी मुख्यालय में भी दी गई है लेकिन अब तक प्रभावी कार्यवाही की दरकार है। बहरहाल अब तो आने वाला समय ही बताएगा कि विभाग के जिम्मेदारों द्वारा उक्त मामले में क्या कार्यवाही की जाती है।
इनका कहना है
जल्द ही समस्या के समाधान के प्रयास किये जायेंगे। रसोईघर निर्माण के लिए भी प्रस्ताव भेजा जाएगा।
मथुरेश गुप्ता बीआरसी पाली