किसान बेरोजगार कर्मचारी सभी वर्ग दुखी- तिवारी
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रहमान
शहडोल धनपुरी । जिस तरह प्रदेश सरकार से जनता व किसान शिक्षित बेरोजगारो के साथ सभी वर्ग समुदाय के लोग काफी उम्मीदे लगा रखी थी लेकिन वर्तमान सरकार घोषणाओं की बहार के साथ लुभावने वायदे एवं विकास के सभी कार्य सत्ताधारी दल के संगठन से जुडे हुये चन्द लोगों तक सिमट जाने से प्रदेश की जनता का मेाह टूट चुका है। किसानो के साथ हो रही ज्यादती एवं किसानो की समस्याआंे का निराकरण न कर उनके आन्दोलन , धरना प्रदर्शन रैली को रोककर प्रशासनिक दबाव दिलाना एवं शिक्षित बेरोजगार वर्ग काफी निराश देखा जा रहा है कोई भी रोजगार के अवसर नहीं दिख रहे यह बात प्रदेश के कई हिस्सो का भ्रमण कर जनता दलयू किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष/पूर्व भाजश अध्यक्ष , विधायक दल नेता निजी सचिव बीपी तिवारी ने शिक्षित बेरोजगार संघ के बीच हजारो युवा साथियो के बीच यह कहा कि अब समय जागरूक होकर परिवर्तन की ओर जाने की है।
प्रदेश नेता तिवारी ने कहा कि अनुसूचित जनजाति एवं दलित वर्गो को सिर्फ घोषणाओं की हवा मिल रही है उन्हे न तो बिजली पानी आवास शिक्षा , स्वास्थ्य के साथ वर्षो से जिस जगह पर झुग्गी झोपडी मकान बनाकर रह रहे हैं उन्हें आज तक मालिकाना हक प्रदेश सरकार द्वारा नहीं मिल पाया जबकि हर समय प्रदेश के मुखिया द्वारा घोषणा कर उनके एकजुटता का लाभ सत्ता के लिये लिया जाता है अब प्रदेश नेता तिवारी गांव गांव हर जिलो के हर क्षेत्रों में जाकर ऐसे लोगों से सम्पर्क कर कहा कि अब आप लुभावने एवं घोषणाओं मे न जाये हकीकत को पहचानकर अपने विकास की राह को सही मजबूत बनाकर चले वर्तमान सरकार वोट बैंक के लिये आप सभी का उपयोग करने मे पीछे नही जो शिक्षित युवा वर्ग पूरी तरह कमजोर होकर बेरोजगार घूम रहा उस पर भी सरकार की निगाहे नही प्रदेश के सैकडो गांव ऐसे हैं जहां आज भी बिजली के खंभे नही , खंभे है तो बिजली के तार नही , बिजली तो उन गांव की गरीब जनता देख ही नही पा रही कई गांव तो ऐसे है जहां मीटर व बिजली के तार गये नहीं वहां भी बिजली का बिल आ रहा है । क्या यही प्रदेश सरकार की योजनाओ का सही लाभ जनता को मिल रहा कई ऐसी विसंगतिया प्रदेश की जनता के बीच है जिसका निदान प्रदेश की सरकार आज तक नही कर पा रही है ।
प्रदेश की जनता सत्ताधारी दल से दूरी बनाने का निर्णय जहां ले चुकी वहीं संगठन में जुडे व सक्रिय सदस्य होने वाले लोग भी धीरे से मौन धारण कर दल से दूरियां बनाकर चलना पसंद कर लिये है जिस पर सैकडो किसानो युवा साथियों ने कहा कि यह सरकार घोषणाओं की है न कि गरीबों की दिनो दिन बढ रही महंगाई अराजकता भ्रष्टाचार से जनता टूट रही वहीं संगठन से जुडे लोग दल को नकार कर मौन धारण कर वक्त का इंतजार कर जवाब देने की तैयारी मे नजर आ रहे हैं।