चरचा न्यू स्पोर्टिंग ने किया फ़ुटबाल ट्राफी पर कब्ज़ा :

0

जोगी एक्सप्रेस 

ए. एन. अशरफ़ी 

कोरिया चिरमिरी  अंजनहिल शहीद स्मृति रात्रिकालीन राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बीते दिनों  संपन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम अंजन माइन्स में शहीद हुए श्रमिकों को श्रधान्जली अर्पित कर  दीप प्रज्वलित  व माल्यार्पण कर  किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने शहीदों  को नमन करते हुए कहा की खेल के माध्यम से शहीद हुए श्रमिकों को याद किया जाता है, चिरमिरी काले हीरे की नगरी है, आज इस खेल मैदान में पहुँचकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ, ,  फुटबाल की प्रतियोगिता काफ़ी उर्जावान होती है, शिक्षा के साथ – साथ खेल कूद में भी भाग लेना चाहिए, खेल हमारे जीवन का एक अभिनय  अंग है, अंतिम में उन्होनें दोनों टीमों को बधाई व शुभकामनाएँ दी, उद्बोधन की अगली कड़ी में संसदीय सचिव चंपा देवी पावले व मनेंद्रगड़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा की हम सभी के अंदर खेल की प्रतिभा होनी चाहिए, हमारा कोरिया ज़िला खेल में लगातार आगे की ओर बड़ रहा है, इसके लिये हमारे द्वारा हर संभव प्रयास भी किया जा रहा है, खेल के प्रति आने वाली पीढियों को खेल और स्वस्थ के लाभ पता होने चाहिए  , आने वाले समय के लिये खेल काफ़ी महत्वपूर्ण है, युवाओ को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए की  खेल को खेल की भावनाओं से ही खेला जाये ,  हार जीत जीवन  में लगा रहता है , , खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है, उद्बोधन के तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त किया गया, जिसके बाद ग्रहमंत्री ने स्वंय आसमान में रंग – विरंगे गुब्बारे छोड़े,साथ ही फूटबाल के खेल में अपने अंदाज़ में किक जमाते हुए खेल का शुभारम्भ किया  उसके  बाद फाइनल मुकाबला शुरू हुआ इस फाइनल मुकाबला में चरचा न्यू स्पोर्टिंग व कोरबा इलेवन के मध्य खेल गया, जिसमें चरचा न्यू स्पोर्टिंग ने शानदार 3 / 0 से गोल मारकर जीत हासिल कर ली, वही खेल परिषद के द्वारा चरचा विजेता टीम को 41 हज़ार का चेक व एक ट्राफी  व उपविजेता टीम को 21 हजार का चेक व एक ट्राफी  प्रदान की गई , साथ ही मैंन आफ़ द सीरीज विजेता टीम शिशिर व बेस्ट डिफेस के लिए कोरबा के अजहर को दीया गया,
  इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रामसेवक पैकरा, विशीष्ट्र अतिथि संसदीय सचिव चंपादेवी पावले, विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, कोरिया पुलिस अधिक्षक सुजीत कुमार, एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक के. सामल, रीजनल हॉस्पिटल के सि.एम्.ओ .डाक्टर  संजय सिंह, बजरंगी शाही, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव, रमेश्वर पांडय, शाहीद महमुद, खेल परिषद के संयोजक संजय सिंह, राज़कमार सिह, सौरभ सिंह, विश्व्दीप तिवारी, अमित सिंह, अमित शर्मा, व भारी संख्या में दर्शक  मौजूद रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *