शहडोल में मुस्लिम और सिख समुदाय नें अच्छे मानसून के लिये प्रार्थना कि और माँगी दुवाएँ
इरफ़ान खान की रिपोर्ट
शहडोल,मध्यप्रदेश में कम वर्षा और पानी कि कमी के कारण जहां पूरा प्रदेश चिंतित है वहीं प्रदेश के शहड़ोल जिले में आज मुस्लिम और सिख समुदाय नें अच्छे मानसून के लिये प्रार्थना कि और नमाज पढ़ा…
दोनों ही समुदाओं के लोगों नें अपनें श्रद्धा स्थलों पर जाकर अच्छी वर्षा के लिये प्रार्थना की और वर्षा जल को बूंद – बूंद बचानें के लिये संकल्प भी लिया … वहीं शहड़ोल जिले के गुरुद्वारे में वाटर हार्वेस्टिंग कि जा रही है … आपको बता दें कि शहड़ोल का गुरुद्वारा मध्यप्रदेश का पहला गुरुद्वारा होगा जहां वर्षा जल के जरिये वाटर हार्वेस्टिंग कि जायेगी …
जानकारों की राय….
1.प्रदेश में अति कमवर्षा को लेकर जहां सरकार और मौसम विभाग चिंतित है वहीं इसके लिये अब आम जन भी कहीं यज्ञ करे रहें है तो अनुष्ठान कर अच्छी वर्षा के लिये उपासना कर रहे हैं … शहड़ोल जिले में भी अच्छी वर्षा के लिये आज सिख और मुस्लिम समुदाय नें अपनें – अपनें धार्मिक स्थलों पर आराधना कि … जिले के मुस्लिम समुदाय नें नमाज पढ़ कर अच्छी बारिश के लिये अल्लाताला से दुआ कि तो वहीं जिले के गुरुद्वारा साहब में अच्छी वर्षा के लिये विशेष अरदास कि गई … साथ ही बारिश के पानी के एक – एक बूंद को वाटर हार्वेस्टिंग के जरिये बचानें के लिये वचन भी लिया गया …
2.मध्यप्रदेश में एक तरफ अल्प वर्षा से जहां किसान चिंतित है और भूजल स्तर काफी घट गया है वहीं अब आम जन भी ईश्वर से अच्छी वर्षा के लिये प्रार्थना कर रहें हैं … पूरे प्रदेश में चल रहे प्राथनाओं से अब ईश्वर कब खुश होंगे और अच्छी वर्षा से प्रदेश वासियों को कब राहत मिलेगी ये देखनें वाली बात होगी..