आधुनिक गाँव जहाँ पर कैमरे की निगरानी में होती है सुरक्षा,हमर सलौनी
रायपुर,अभी तक आप बड़े शहरों को ही आधुनिक मानते आ रहे है। लेकिन हम आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बताने जा रहे है जो है तो छोटा लेकिन साफ सफ़ाई और आधुनिकता के मामले में बड़े बड़े शहरों को टक्कर दे रहा, और इन सब के पीछे कड़ी मेहनत और सरपंच संतोष यदु और रामु नारंग उपसरपंच का जुनून शामिल है।
आइए जानते है कौन सा है वो गांव छत्तीसगढ़ राज्य में एक छोटा से गाँव की है जिसका नाम पंचगन ग्राम पंचायत सलोनी है जहाँ पर, ग्राम पंचायत सलौनी मैं जनसंख्या करीब 2000 के आसपास है इस गांव में 13 वार्ड है गांव
में दो बड़ा चौंक है एक का नाम बाजार चौक है दूसरा का नाम हमर सलोनी चौंक है गांव को शहर रूप देते हुए सड़क बिजली पानी नाली सब लगभग कार्य पूरे हो चुके हैं गांव में बाजार से लगा हुआ है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्मारक स्थापित किया जा रहा है गांव में 11cctv कैमरा लगा गया है जो गांव को सुरक्षित करने
के लिए लगाया गया है इस गांव के सभी जनमानस आधुनिकता के रंग में रच बस कर बहुत खुश हैं!