November 24, 2024

राष्ट्रीय दलित महासभा ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

0

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) राष्ट्रीय दलित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय भारती के नेत्रत्व में दलित महासभा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीदार दीपक तिवारी को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। ज्ञापन पत्र के माध्यम से उक्त संगठन ने आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के सम्बंध में कहा कि बीते दिन उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में गोंड़ आदिवासियों को गोली से मारा गया उमरिया जिले में एक कथित पुलिसकर्मी के द्वारा आदिवासी से मारपीट की गई जिसका इन्होंने विरोध किया साथ ही जिले की अन्य समस्याओं का उल्लेख कर केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरा। दलित महासभा संघ ने क्षेत्रीय समस्याओ को उठाते हुए कहा कि क्षेत्र के शहरी व ग्रामीणों को राशन कार्ड आवंटित किया जाए व शासन कि जनकल्याणकारी योजनाओं का सही तरीके से लाभ दिया जाए। आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों को चक्कर काटने पड़ते है यह समस्या सुलझाई जाए, पाली ब्लॉक के ग्राम सांस सहित अन्य छूटे ग्रामीण क्षेत्र में विधुतीकरण का पूर्ण कार्य कर समस्या का समाधान किया जाए। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यदि हमारी मांगो पर ध्यान नही दिया गया तो वह प्रदेश सरकार का व्यापक विरोध करने भोपाल भी जाएंगे। गौरतलब है कि उक्त संगठन ने नगर में एक रैली निकाली जहां जगह जगह भाषणबाजी करते हुए तहसील कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन दिया। इस दौरान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शिवशरण सोंधिया सुनीता वर्मा सहित अन्य सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल रहे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *