November 24, 2024

प्राथमिक शाला, खो खो पारा के शताब्दी वर्ष में बच्चों में बांटी खुशियाँ, नारायणी साहित्य अकादेमी एवं चरामेति फाउंडेशनके संयुक्त आयोजन में कापियां पाकर खिले चेहरे

0

रायपुर,नारायणी साहित्य अकादमी एवं चरामेति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20 जुलाई 2019 को खो खो पारा, पंकज उद्यान के सामने स्थित शासकीय प्राथमिक शाला जो कि 2019 में अपना शताब्दी वर्ष मना रही है के समस्त बच्चों को वर्ष भर के उपयोग के लिए कापियां एवं पेन, पेन्सिल, रबर शार्पनर एवं स्केल आदि वितरित किये गये, जिसे पाकर बच्चों के चेहरे अपार खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड पार्षद श्री राजेश सिंह ठाकुर ने शिक्षकों की सराहना करते हुए छात्रों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित jogiexpress.comकिया तो नारायणी साहित्य अकादमी की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ श्रीमती मृणालिका ओझा ने बच्चों को समय का महत्व समझने एवं समाचार पत्र आदि पढ़ने की भी सलाह दी। श्री सी पी आर नायडू जी ने दी जा रही सामग्रियों के सदुपयोग की सलाह दी।


संस्था के महासचिव राजेंद्र ओझा ने बताया कि इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा बच्चों को कापियां एवं अन्य लेखन सामग्री वितरित की गई। इसके पूर्व संस्था के द्वारा अश्वनी नगर स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास शासकीय प्राथमिक शाला में 50 से ज्यादा बच्चों को समान प्रकार की सामग्री वितरित की गई थी, इसके अतिरिक्त अन्य कुछ शालाओं में भी कापियां आदि वितरित करना प्रस्तावित है। निकट भविष्य में रायपुर के नजदीक ही एक पंचायत आश्रित गांव में 1 से 5 वर्ष तक के करीब 60 से ज्यादा बच्चों नये टी शर्ट एवं हाफ पेंट वितरित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त ,आप यह खबर जोगी एक्सप्रेस पर पढ़े  तृप्तांजली भोज सेवा, वृक्ष सेवा विश्व सेवा अभियान, जैसे अनेक सेवा कार्य संस्था द्वारा किये जाते हैं।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रगतिशील सेन समाज के प्रांताध्यक्ष एवं रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के सचिव डाॅ मनोज ठाकुर, छत्तीसगढ़ मानिकपुरी प्रगति युवा मंच के प्रांताध्यक्ष डाॅ के दास, मोर संग चलो संगवारी के संयोजक श्री कमल साहू, के एस अरोरा, कुलदीप सिंह होरा, गजेन्द्र जोशी, जितेन्द्र दोषी, अनिल मेवाडे, लालिमा साहू, लक्ष्मी राय, प्रीति मिश्रा, नेमी चंद वर्मा, डाॅ शैलेन्द्र रात्रे, दीपक पात्रिकर, सुरेश जेठानी, जया साहू, हुलास कन्नौज, राजेश सोनी, जे. पी. सर, विनोद अग्रवाल के अतिरिक्त शाला के शिक्षक सर्व श्री लोकेश साहू, मनहरण कैवर्त्य, मनबोधी कुर्मी, प्रदीप देवांगन, श्रीमती प्रेमा बाई आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *