November 23, 2024

सम्मान को ताक पर रख कर राजनीती नहीं करूँगा ::अनुशासनहीनता कारने वालो पर हो कार्यवाही :शिवांस जैन

0

 

महिलाओ के कार्यक्रम में जबरन घुसकर हंगामा करना कांग्रेस की गरिमा के खिलाफ है ।जैन

युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शिवांस जैन ने अनुशासनहीनता कारने वालो के खिलाफ़ की कार्यवाही मांग

जोगी एक्सप्रेस 

ए .एन .अशरफ़ी 

 

चिरमिरी । चिरमिरी नगर पालिक निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष मो0 ईमाम द्वारा अपने साथियो के साथ बीते दिनों  चिरमिरी गोदरीपारा के विवेकानंद भवन में आयोजित महिलाओ के कार्यक्रम में जबरन घुसकर हंगामा करना कांग्रेस की गरिमा के खिलाफ है । पार्टी के उच्च पदस्थ नेताओ को इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए इस कृत्य में शमिल पार्टी के कार्यकर्ताओ के उपर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविस्य में फिर कोई कार्यकर्ता पार्टी के अनुषासन के साथ खिड़वाड़ न कर सके ।
उपरोक्त बाते युवा कांग्रेस के कोरिया जिला प्रवक्ता तथा कांग्रेस कमेटी के हल्दीबाड़ी सेक्टर अध्यक्ष शिवांस  जैन ने होटल अलविना में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही । श्री जैन ने आगे कहा कि उनके द्वारा उपरोक्त मामले की लिखित में शिकायत कांग्रेस की कोरिया जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल से की गई है तथा उन्हे पूरा भरोसा है कि वे दोसी कार्यकर्ताओ के उपर कड़ी कार्यवाही करेगी ।
युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शिवांस  जैन ने पत्रकारो को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि बीते 30 जून को गोदरीपारा के विवेकानंद भवन में महिला कांग्रेस की रास्ट्रीय अध्यक्ष शोभा  ओझा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें महिला कांग्रेस की प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती फूलो देवी नेताम, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा0 चरण दास महंत, कांग्रेस चिकित्साप्रकोष्ठ  के प्रदेष उपाध्यक्ष डा0 विनय जायसवाल सहित प्रदेष एवं जिले के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद थे । मंच पर मौजूद महिला कांग्रेस के पदाधिकारियो के अनुरोध पर मैं जैसे ही मंच संचालन करने के लिए माईक हाथ में लिया, उसी समय चिरमिरी नगर पालिक निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष मो0 ईमाम के नेतृत्व में कुछ कार्यकर्ता विवेकानंद भवन में जबरन घुस गए और गद्दारो से माईक छीनो जैसे अपमानजनक नारे लगाये जिससे मेरी भावनाये काफी आहत हुई है ।
श्री जैन नें आगे कहा कि उन्हे कांग्रेस पार्टी ने लगभग एक साल पहले कांग्रेस पार्टी नें हल्दीबाड़ी के सेक्टर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है तथा लगभग तीन माह पूर्व उन्हे युवा कांग्रेस का जिला प्रवक्ता बनाया गया है । पार्टी में आने के साथ ही उन्होने लगातार पार्टी का संगठन मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा  और ईमानदारी के साथ काम किया है । साथ ही पार्टी की जनता के बीच छवि अच्छी बनाने के लिए उनके द्वारा जनहित से जुड़े कई मामलो पर आन्दोलन भी किया गया है । इसके बावजूद कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष द्वारा उनके उपर इस तरह के घटिया आरोप लगाना उनकी समझ से परे है ।
शिवांस  जैन नें पूर्व नेता प्रतिपक्ष को चैंलेज करते हुए कहा कि यदि वे साबित कर देगें कि उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी में आने के बाद पार्टी के हितो के विपरीत एक भी काम किया गया है तो वे हमेशा  के लिए राजनीति छोड़ देंगे ।
श्री जैन नें पत्रकार वार्ता को आगे संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा की असफल नीतियो से परेषान आम जनता कांग्रेस की ओर बड़ी उम्मीद के साथ देख रही है, लेकिन कुछ कांग्रेसी खुद ही नहीं चाहते कि कांग्रेस का संगठन मजबूत हो और वो दुबारा सत्ता में वापस लौटे । ऐसे ही कुछ लोगो नें पहले तो महिला कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन को विफल करने का पूरा प्रयास किया । जब वे अपने उद्देष्य में कामयाब नही हुए तो वे इसी बौखलाहट के कारण कार्यक्रम में विघ्न पैदा करने पर आमादा हो गए । ऐसे कार्यकर्ताओ से पार्टी को सावधान रहने की जरूरत है । तभी पार्टी छत्तीसगढ़ में दुबारा सत्ता में वापस आने में कामयाब हो पायेगी ।
पत्रकारो के सवाल का जबाब देते हुए श्री जैन ने कहा कि अभी उन्होने किसी के निस्कासन की मांग नहीं की है लेकिन वे इतना जरूर चाहते है कि पार्टी ऐसे सभी लोगो की अनुषासनहीनता को गंभीरता से ले तथा उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी करे एवं भविस्य में अनुषासन हीनता नहीं करने का शापतपत्र ले । यदि इस पर भी वे तैयार नहीं होते है तो फिर पार्टी ऐसे लोगो के निस्कासन की कार्यवाही करे । एक अन्य सवाल के जबाब में शिवांस  जैन ने कहा कि यदि उपरोक्त मामले में पार्टी कोई निर्णय नहीं लेती है तो वे अपने सम्मान को ताक में रखकर पार्टी का कोई भी कार्य नहीं कर पायेंगे तथा ऐसी परिस्थिति आने पर वे अपने साथियो से राय मशवरा  करने के बाद कोई कड़ा निर्णय ले सकते है ।
युवा कांग्रेस के कोरिया जिला प्रवक्ता एवं कांग्रेस कमेटी के हल्दीबाड़ी सेक्टर अध्यक्ष शिवांस  जैन के साथ एन.एस.यू.आई. के लाहिड़ी कालेज अध्यक्ष चन्द्रभान बर्मन, वरिस्ठ कांग्रेसी वरूण शर्मा, लियाकत अली, संदीप सोनवानी, हैप्पी बधावन, भागवत साहू, सुधीर अग्रवाल, रवि राउत, क्रान्ति चौहान, दिनेष, तौफीक, सौरभ, शिवराम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *