November 24, 2024

राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर में जनसुविधा के लिए टोकन सिस्टम लागू करें -खाद्य मंत्री

0

रायपुर, 17 जुलाई 2019/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने राशन कार्ड नवीनीकरण प्रक्रिया में आवेदन प्राप्त करने के लिए टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि खाद्य मंत्री श्री भगत ने राज्य के सभी जिला कलेक्टर को राशन कार्ड संकलन शिविर में हितग्राहियों को असुविधा से दूर रखने के लिए टेन्ट लगाकर उत्तम बैठक व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल की समुचित व्यवस्था करने और पर्याप्त संख्या में शासकीय कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए थे। खाद्य मंत्री ने कहा कि राशन कार्ड संकलन शिविर में आए हितग्राहियों की बड़ी संख्या में एकत्र होने की स्थिति में उन्हें आवेदन पत्र वितरित करते समय प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए टोकन व्यवस्था लागू होनी चाहिए एवं वितरित किए गए टोकन के नंबर के अनुसार लोगों से आवेदन एकत्र किए जाएं, जिससे हितग्राहियों को भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति से बचाया जा सके। इस आशय में विभाग के विशेष सचिव श्री मनोज कुमार सोनी ने आज राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *