बृजमोहन ने सदन में उठाया बांध-एनीकेट निर्माण का मुद्दा
रायपुर/17/07/2019/छत्तीसगढ़ विधानसभा में रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश में बांधों के निर्माण व मरम्मत में हो रही अनियमितताओं के मद्देनजर संबंधित विषयों को सदन में रखा है। तारांकित प्रश्न में उन्होंने पूछा कि 1 जनवरी 2019 से 25 जून 2019 तक प्रदेश के किन-किन जिलों में किन-किन बांधों,एनिकेटों के निर्माण व मरम्मत के लिए कितना खर्च किया गया है? इस पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा प्रस्तुत जवाब में बताया गया कि 1 जनवरी 2019 से 25 जून 2019 तक बांध निर्माण पर 4545.57 लाख रुपये,बांध मरम्मत पर 1153.61 लाख रुपये,एनीकेट निर्माण पर 6050.35 लाख रुपये तथा एनीकेट मरम्मत पर 184.12 रुपये व्यय किये गए है।
इसी क्रम में अतारांकित प्रश्न में उन्होंने पूछा कि प्रदेश के किन किन जिलों में नए कृषि कॉलेज खोले गए हैं। इन कॉलेजों में स्टाफ और विद्यार्थियों की संख्या कितनी- कितनी निर्धारित की गई है। प्रदेश के कृषि महाविद्यालय में कुल कितने पद रिक्त हैं। पदवार जानकारी दी जाए। इस पर किसी मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा प्रस्तुत लिखित जवाब में बताया गया कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2018 19 के अंतर्गत नारायणपुर, महासमुंद, धमतरी, राजनंदगांव,गरियाबंद, जशपुर,कोरबा कुल नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय प्रारंभ किए गए हैं।