जवाहर नवोदय विद्यालय में कैबिनेट मंत्री और कलेक्टर ने गुरु पूर्णिमा पर किया वृक्ष। रोपण
बालाघाट–जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वृक्षl रोपण का कार्यक्रम रखा गया प्राचार्य पूनम राज शर्मा ने बताया कि बालाघाट के विकास के प्रतीक कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल कलेक्टर दीपक आर्य , पुलिस अधिक्षक सी ओ जिलापंचायत पूर्व एस डी एम रोशन सिंह और वन विभाग के अधिकारियों में प्रमुख रूप से आशीष पटौदी और जिले के पत्रकारों ने अपनी
गरिमयमई उपस्थिति दर्ज कराई श्री जायसवाल ने अपने उद्धबोधन में नवोदय विद्यालय को जिले का गौरव बताया और अन्य विद्यालयों को प्रेरित होने को कहा ,साथ ही विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया!
प्राचार्य एवम् स्टाफ ने विद्यालय कि प्रमुख समस्या बौंड्रीवाल और सड़क कि सामने रखी वहीं आठ बार बैडमिंटन नेशनल प्लेयर सुनीता सिंह पी ई टी ने इंडोर बेटमिंटन हाल कि मांग कि जिससे जिले कि प्रतिभा को
निखारा जा सके कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नरेश मिश्रा, रजनी मिश्रा, एस के बनिक के एल निखारे, एस के सक्सेना, उमेश नागपुरे, सुनीता सिंह दीपेश जैन ए के जायसवाल अशोक कुमार, डी एस यादव शिखा जैन एवम् अयाज़ अंसारी उपस्थित थे