धुरवार स्थित टोल प्लाज़ा बना गुंडों का अड्डा ,छोटी छोटी बातो पर राहगीरों से गुंडे कर रहे मारपीट ,पूर्व सी एम् का नाम लेकर आमजन को दे रहे गुंडे घुड़की
बबलू
शहडोल ,जिला अपनी पहचान काले हीरे के उत्खन के लिए देश भर में अपनी पहचान रखता है वही इस जिले में बहार से आये लोग अब यहाँ की शांति भंग करने पर अमादा है ,यहाँ के भोले भाले लोगो को पूर्व सी एम् का ख़ास बता कर आये दिन टोल प्लाज़ा संचालित करने वाले लोग धमका रहे !क्या है मामला राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 43 में शहड़ोल जिले के धुरवार में स्थित टोल प्लाजा को गुंडे चला रहे हैं … आलम यह है कि इस टोल प्लाजा में ना सिर्फ गुजरनें वालों को सीधे धमकाया जा रहा है … बल्कि पूर्व सी एम शिवराज सिंह चौहान का नाम लेकर मनचाही वसूली भी की जा रही है …एन एच 43 पर शहड़ोल जिले के धुरवार में स्थिति टोल प्लाजा शुरु होनें के साथ ही विवादों के घेरें में है …. टोल प्लाजा के मैनेजर पर लगातार वाहन मालिकों बदसलूकी के आरोप भी लग रहे हैं …इतना ही नहीं स्थानीय स्तर पर प्रशासन से लगातार शिकायतों के बाद भी टोल प्लाजा के कर्ता धर्ता मनमानी पर उतारु हैं…
वहीं टोलप्लाजा के मैनेजर दीपक का एक वीडियों सामने आया है जिसमें वह खुले आम दबंगई करते नजर आ रहे हैं..शायद आपको भरोसा न हो लेकिन इस वीडियो को देखनें के बाद आप भी इंकार नहीं कर पायेंगे कि टोल प्लाजा के मैनेजर दीपक खुलेआम यह कहते नजर आ रहे हैं कि इस टोल प्लाजा पर प्रदेश के पूर्व सी एम शिवराज सिंह का हाथ है कोई कुछ नहीं कर सकता है… मामा कुंडली मारकर बैठा हैं …
.जिले की लगभग 70 प्रतिशत आबादी जो कोयलांचल ईलाके से है उसे संभागीय मुख्यालय को जोड़नें वाला यह एक मात्र मुख्य मार्ग है जिसमें स्थिति यह टोल प्लाजा प्रतिदिन आवागमन करनें वालों के लिये मुसीबत बनता जा रहा है … इतना हि नहीं जिले का आरटीओ कार्यालय व कई शोरुम जिला मुख्यालय के बाहर इस टोल के बाद स्थिति हैं जहां कुछ किलोमीटर जानें के लिये भी मोटी रकम चुकानें को लोग मजबूर हैं… खास बात तो यह है कि इस टोल प्लाजा पर सरकार के मापदण्डों के अनुसार ना यदि कोई घटना घटित होती है तो तत्काल उपचार हेतु न एंबूलेंस है और ना फायर ब्रिगेड़ और शौचालय जैसी सुविधाये फिर भी धड़ल्ले से वशूली जारी है …