November 24, 2024

12 हजार 829 कुपोशित बच्चों को सुपोशित बनाने का लक्ष्य

0


कोरिया -जिला प्रषासन द्वारा जिले में सुराजी सुपोशित कोरिया अभियान का संचालन किया जा रहा है। विगत दिवस बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव एवं कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले को कुपोषण मुक्त एवं स्वस्थ्य जिला बनाने के उद्देष्य से इस अभियान का षुभारंभ किया। अभियान के तहत 12 हजार 829 कुपोशित बच्चों को सुपोशित बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें 9 हजार 586 मध्यम एवं 3 हजार 243 गंभीर कुपोशित बच्चे षामिल हैं। इस अभियान के लिए कलेक्टर ने जिला खनिज संस्थान न्यास से कुल 62 लाख 63 हजार 760 रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस अभियान के तहत एक ओर मेडिकल टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कुपोशित बच्चों को आवष्यक दवाईयां वितरित की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर बच्चों को एक एक अंडा एवं बादाम पट्टी खिलाकर उन्हें सुपोशण की दिषा में आगे बढने में मदद की जा रही है। इस अभियान के सफल संचालन के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवष्यक निर्देष भी दिये गये हैं।
पोशण अभियान के अंतर्गत प्रतिवर्श 2 प्रतिषत की दर से कुपोशण एवं 3 प्रतिषत की दर से एनीमिया में कमी लाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। सुराजी सुपोशित कोरिया अभियान के तहत परिवार आधारित पोशण एवं जागरूकता संवाद तथा विषेश मुख्यमंत्री बाल संदर्भ मेला कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें सुपोशण ट्री मुनगा अभियान एवं अन्य विभागीय योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को उचित सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की जा रही है। सुपोशण ट्री मुनगा का रोपण सभी आंगनबाडी केंद्रों में एवं सभी हितग्राहियों के घर में लगाया जायेगा। इसमें उपलब्ध पोशक तत्व कुपोशण एवं रक्ताल्पता को दूर करने में विषेश रूप से सहायक है। इसके अतिरिक्त आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा आंगनबाडी केंदों्र में दर्ज सभी मध्यम एवं गंभीर कुपोशित बच्चों के घर सप्ताह में 2 दिन प्रति बुधवार एवं षुक्रवार को गृहभेंट कर पोशण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी आदतों के विशय में अभिभावकों को परामर्ष प्रदान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *