सुगम स्वस्थ सूरजपुर योजना में मरीजों को मिल रही वाहन सुविधा
जिले में अबतक वाहन चालकों को 73000 रूपए का भुगतान
सूरजपुर-कलेक्टर दीपक सोनी के पहल से सुगम स्वस्थ सूरजपुर की अवधारणा को मूर्त रुप देने के लिए 25 मई 2019 को गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के दौरान हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पीढ़ा विकासखण्ड सूरजपुर में 05 वाहनों का पंजीयन कर वाहन सेवा देने हेतु प्रारंभ किया गया। सभी विकासखण्डों में सुगम स्वस्थ सूरजपुर की एक विशिष्ट पहचान बनाने हेतु एक लोगो का भी निर्माण किया गया। जिसे वाहन पर लगाकर वाहन का पंजीयन किया गया, सभी वाहन चालकों का विकासखण्ड स्तर पर एवं ग्राम स्तर संवेदीकरण करने के उपरांत 595 वाहन मालिको द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीयन कराया गया एवं लिखित रुप से संकल्प पत्र दिया गया कि उनके द्वारा सेवा देने हेतु सहमति दी जा रही है।
जिला स्तर से स्पष्ट निर्देश देते हुए वाहन के भुगतान को सुनिश्चित किया गया, आज दिनांक की स्थिति में उक्त कार्यक्रम से 292 मरीजांे को लाभ प्रदाय किया जा चुका है इस हेतु 290 वाहनों ने अपनी सेवा प्रदान की है और विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं के स्तर पर 73000 रुपये का भुगतान किया जा चुका है, जिला चिकित्सालय सूरजपुर में 13000 रुपये, विकासखण्ड सूरजपुर से 9600 रुपये, विकासखण्ड रामानुजनगर से 8400 रुपये, विकासखण्ड भैयाथान से 17000 रुपये, विकासखण्ड ओड़गी से 8800 रुपये, विकासखण्ड प्रतापपुर से 9000 रुपये एवं विकासखण्ड प्रेमनगर से 7200 रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
इन आंकडों से स्वयं सिद्ध हो रहा है कि सुगम स्वस्थ सूरजपुर जैसे अभिनव प्रयोग का लाभ आम जनता को निरतंर हो रहा है, आम जनता के स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचने की समस्या को काफी हद तक उक्त अभिनव प्रयोग के माध्यम से कम किया गया है, जिसका उदाहरण जिला सूरजपुर के विकाखण्ड ओड़गी के ग्राम बेदमी के रेडुआ पारा के निवासी श्री जयचन्द पिता परमेश्वर उम्र 46 वर्ष को 16 जून 2019 को भालू के द्वारा काट लिया गया, जिसे सुगम स्वस्थ सूरजपुर के वाहन से जिला चिकित्सालय सूरजपुर में लाकर उसकी जान बचाई गई, यह अपने आप में एक सफलता की कहानी भी है, वाहन चालक को मंच से सम्मानित भी किया गया।