शराब की तस्करी कर रहे युवकों को पुलिस ने गाड़ी समेत धर दबोचा
संजीव गुप्ता
कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला के द्वारा जिले में अवैध कार्यो पर रोकथाम के लिए निर्देशित किया गया था जिस पर मनेन्द्रगढ़ SDOP अनुज गुप्ता के नेतृत्व में थाना झगराखाण्ड को नगर गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति सफेद रंग की एक स्कार्पियो में शराब लेकर पौराधार मध्यप्रदेश की ओर से लेदरी होते हुए चिरमिरी जा रहे हैं तथा उक्त सूचना पर भट्टी दफ़ाई लेदरी पुलिया के पास घेराबंदी किया गया तथा उसी दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो (CG16, CJ – 1065) आती हुई दिखाई दीं जिसे रुकवाया गया।
स्कार्पियो के अंदर दो व्यक्ति थे जिनका नाम पूछने पर वाहन चालक अपना नाम शिव कुमार घसिया पिता देव प्रसाद घसिया उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्र 10 गेल्हापानी थाना चिरमिरी एवं दूसरा व्यक्ति पौराधार मध्यप्रदेश भट्टी मैनेजर देवनारायण प्रसाद गुप्ता पिता जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड क्र 32 चीफ हाउस गोदरीपारा थाना चिरमिरी का होना बताया
स्कार्पियो कि तलाशी लेने पर उसमें कुछ 32 पेटी अंग्रेजी एवं देशी शराब जिसमें मैगडावल नम्बर 1, राॅयल स्टेग व्हिस्की, गोवा एवं देशी प्लेन शराब कुल 284. 40 लीटर शराब मिली जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 76 हजार 190 रुपये बताई गई है।
आरोपियों से अंग्रेजी एवं देशी शराब सहित स्कार्पियो वाहन जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाही में झगराखाण्ड थाना प्रभारी एवं समस्य स्टाप कि सराहनीय भूमिका रही है
इनका कहना है ,…..
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला का कहना है कि – अवैध कारोबार के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।