महापौर प्रमोद दुबे ने जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का किया शुभारंभ
रायपुर, 11 जुलाई 2019/ विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा माना जा रहा है। रायपुर में नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे ने आज यहां पुरानी बस्ती स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोखोपारा से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को छोटे परिवार खुशहाल परिवार के बारे में जागरूक किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के. आर. सोनवानी ने बताया कि जनसंख्या स्थरीकरण का उद्देश्य छोटे परिवार के महत्ता को बताते हुए लोगों में जन जागरूकता पैदा करना है एवं परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों से अवगत कराना है। सभी विकासखंडों में सास बहू सम्मेलन एवं मोबाईल वैन के माध्यम से परिवार नियोजन हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा। यह जागरूकता कार्यक्रम 11 से 24 जुलाई तक जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, माना एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में महिला एवं पुरूष नसबंदी आॅपरेशन एवं परिवार कल्याण के अनेक साधन जैसे अंतरा, छाया, गर्भनिरोधक गोलियां एवं निरोध वितरण किए जाएंगे।