धनपुरी नगर से शुरू हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम अमरकंटक पंहुचा
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रहमान
शहडोल म.प्र.धनपुरीनर्मदा नदी के संरक्षण के लिए रविवार को नर्मदा बेसिन के 24 जिलों में छह करोड़67 लाख पौधे रौपे जाने का कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अह्व्हन पर पूरे प्रदेश में 6 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है इसी कड़ी में माँ नर्मदा के उदगम स्थल पर 5000फल दार पेड़ रोपण किया गया जिसमे नगर के उर्जावानभाजपा नेता राकेश सोनी द्वारा अमरकंटक के विभिन स्थानों पर जा कर रोपड़ कार्य पूर्ण किया ,अपने संदेश में श्री सोनी ने कहा की हमें एक दिन नहीं बल्कि साल भर पेड़ लगाने चाहिए ताकि मध्यप्रदेश की धरती में लाखों लोग घर से निकल कर वृक्षारोपण करे ! और पूरी दुनिया मध्यप्रदेश के इस हरियाली को महसूस करे ,कल कल छल-छल करके बहने वाली माँ नर्मदा के जल से सभी निर्मल हो सके नर्मदा जीवनदायनी हैं और इसकी हिफाज़त हम सब की जिम्मेदारी वही दिनों दिन प्रथ्वी का तापमान बढ़ रहा है !इसकी रोक थाम के लिए मै सब से निवेदन करूँगा की कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित करे .यदि हम आज पौधा रोपण करते है तो निश्चय ही आने वाले समय में हम स्वस्थ व सम्रध मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे !वही नगर पालिका धनपुरी अंतर्गत भी भारी मात्र में पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया नगर के विभिन वार्डो में सुबह से ही यह कार्यक्रम अनवरत जारी रहा !