बिजली की रोशनी में भाजपा ने किया कटौती का विरोध
कांग्रेस का आरोप, सत्ता के लिए छटपटा रहे भाजपाई
उमरिया–(तपस गुप्ता) कांग्रेस ने बिजली कटौती को लेकर भाजपा के विरोध को हास्यास्पद और नौटंकी बताते हुए इसकी घोर निंदा की है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि बिजली की रोशनी में भाजपाइयों का केंडिल मार्च बताता है कि सत्ता जाने से उनका मानसिक संतुलन भी चला गया है। उन्होंने कहा कि मात्र 6 महीने के अंदर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने विकास और सर्वहारा वर्ग के लिए जो कार्य किये हैं, उससे भाजपा में भारी छटपटाहट है। इन्हें लगता है कि यदि कांग्रेस सरकार इसी तरह से कार्य करती रही तो अगले कई साल उनकी वापसी असंभव हो जाएगी।यही कारण है कि उनके वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता लगातार राज्य सरकार के खिलाफ अफवाहें फैला कर झूंठ का माहौल निर्मित करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा अभी भी अपनी हार स्वीकार नहीं कर पाई है।उन्होंने भाजपाइयों को सलाह दी है कि वे जनादेश का सम्मान करना सीखें और दुष्प्रचार करना बंद करें, क्योंकि जनता सब देख रही है। उसे बरगलाना अब भाजपा के बस में नहीं है।
*भाजपाई भ्रष्टाचार के कारण आ रही आपूर्ति में बाधा
कांग्रेस ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में बिजली का उत्पादन बढ़ा है। आज हमारे पास सरप्लस बिजली है, परंतु पिछले 15 सालों में भाजपा द्वारा कमीशनबाजी कर की गई घटिया विद्युत उपकरणों की खरीदी के कारण बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार के खरीद घोटाले के कारण आये दिन केबल, इंसुलेटर, ट्रांसफॉर्मर आदि विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं। इसे लेकर सीएम कमलनाथ जी सजगता से कार्य कर रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी ने आम जनता से भाजपा के झाँसेबाजी से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही उन्होंने सरकार से घटिया बिजली उपकरण खरीदी की जांच कर दोषियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।