हल्की बारिश भी नहीं झेल पाया खडगवा का मिनी स्टेडियम ,पहली ही बारिश में खुली भ्रस्टाचार की पोल
जोगी एक्सप्रेस
राजेन्द्र कुमार शर्मा {बब्बी ]
खडगवा- खडगवा मुख्यालय सांसद आर्दष ग्राम मे छतीसगढ के मुख्य मंत्री डा0 रमन सिह के विशेस प्रथमिकता पर खडगवा मे मिनी स्टेडियम का निर्माण 31.61 लाख रूप्ये कि लागत से स्टेडियम का निर्माण का कार्य ठेकेदार के द्धारा पूर्ण कर दिया गया था इस स्टेडियम के निर्माण स्थ्ल का उतरी भाग लगभग 3 मीटर गहरा था जिसमे मिटी भरने एव सौदरीकरण के लिए रोजगार गारटी योजना के तहत 16.81 लाख रूप्ये की शासकीय स्वीकृति प्रदान कि गई थी और निर्माण एजेंसी ग्रामीण यात्रिकी विभाग को बनाया गया था और मनरेगा के तहत कार्य भी ग्रामीण यात्रिकी विभाग के द्धारा कराया भी गया है कि दिनाक 20.6.17 कि शाम को आई बारिस मे ही मिनी स्टेडियम कि दीवार लगभग 30 मीटर कागज की तरह ढह गई जबकि स्टेडियम का निर्माण कराये ठेकेदार ने 3 मीटर मिटी भरने का विरोध भी किया था कि इतनी भरवा से उसके द्धारा निर्माण की गई बाउडरी गिर सकती है क्योकि मिटी का भरवा ज्यादा है इसकी जानकारी भी निर्माण कार्य को करा रहे इंजिनियर. एस डी ओ एव विभाग के उच्च अधिकारीओ को भी दि जा चुकी थी उसके बाद भी बाउडरी के बाहरी हिस्से पर सपोट वाल नही बनाया गया और नाही स्टेडियम के पानी के निकासी के लिए किसी प्रकार कि कोई नही जगह बनाई गई थी और विभाग के द्धारा 3 मीटर मिटी का भराव करा दिया गया और पहली ही बरसात मे लाखो रूप्ये की लागत से बने स्टंेडियम की दीवार कागज की नाव की तरह बहा गई अगर मिटी के भरावा के पूर्व बाउडी मे सपोट वाल बना दिया गया होता तो ये स्टेडियम पहली बरसात की भेट नही चढता जबकि इस निर्माण कार्य को स्वय विभाग ही करा रहा था और ग्रामीण यात्रिकी विभाग के अधिकारीओ की लापरवाही के कारण लाखो रूप्ये का स्टेडियम भस्टचार की भेट चढा गया इस के कार्य की देखरेख भी मुख्यालय मे पदस्थ इजिनियर एव एस डी ओ के द्धारा किया जा रहा था इस निर्माण कार्य का निरीक्षण महा विधायलय के उदधटन समारोह के बाद मनेदगढ विधायक श्याम बिहारी जयसवाल एव छतीसगढ शासन के म़त्री भाईया लाल राजवाडे के द्धारा किया गया था और ग्रामीण यात्रिकी विभाग के अधिकारीओ को गुणवाता पूर्ण कार्य के निर्देष भी दिये गये थे मगर ग्रामीण यात्रिकी विभाग के द्धारा इनके निर्देषो को दर किनार कर मनमाने तरीके से स्टेडियम का निर्माण कार्य कराया गया है जबकि इस स्टेडियम के निर्माण के बाद मिटी का भरवा जो किया गया उससे पहले विभाग को जिस जगह पर मिटी का भरावा कराना था उस जगह की दिवार मे स्पोर्प वाल पहले बनाना था उसके बाद मिटी का भरावा कराना था और सौंदरीकरण एव के लिए घास लगाने के कार्य को आनन फानन मे करा दिया गया जबकि विभाग के इंजिनियर एव एस डी ओ को स्टेडियम मे कितनी उचाई कि मिटी का भरावा हुआ है जानकारी थी की बरसात के पानी मे मिटी तो दावेगी उसके बाद भी विभाग राशी को आनन फानन मे खर्च करना चाह इसलिए इस तरह के निर्माण कार्य को करवया गया जल्द
इस संबध मे क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जयसवाल से जानकारी चाही तो उन्होने कहा की मै निर्माण कार्य की जाच कराउगा इसमे कोई भी दोसी मिला तो वो नही छोडा जाएगा ये स्टेडियम मुख्य मत्री जी की विशेस प्राथमिकता पर इस स्टेडियम निर्माण हो रहा है इसके दोषी नही बचेगे
ग्रामीण यात्रिकी विभाग के एस डी ओ मोती राम सिह से संपर्क मोबाईल पर किया गया तो उन्होने जिला मे मिटिग मे हू कहकर फोन कट दिया एस डी ओ ग्रामीण यात्रिकी विभाग इस संबध मे अपने को बचा रहे है किसी प्रकार का जवाब देने से कतरा रहे है। क
इंजिनियर के के चौधरी ने इसके संबध मे कहा की भी निर्माण कार्य प्रगति पर है और रही बात स्टेडियम के दिवार गिरने की तो ये तो होते रहता है जब कार्य करेगे तो ऐसा तो होगा ही रही बात कार्य के गुणवाता की तो कार्य तो गुणवता पूर्ण ही कराया गया है विभाग के कार्य मे कही पर भी लापरवाही नही कि गई है।
अषोक श्रीवास्तव पूर्व जनपद सदस्य ने इस संबध मे कहा कि ग्रामीण यात्रिकी विभाग हो या कोई भी विभाग भ्रस्टाचार चरम सीमा पर हो रहा है अधिकारीओ को प्रषासन का किसी प्रकार का डर नही है और प्रशासन का कोई अंकुष भी नही है इस तरह के कार्य यो कि कडाई से जाच हो और दोषियों पर कार्य वाही है।