सड़क निर्माण कार्य में जमकर हो रही धांधली ,ग्रामीणों की शिकायत पर भी ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी
जोगी एक्सप्रेस
ब्यूरो अजय तिवारी
सूरजपुर :भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जमड़ी के पण्डित पारा में 200 मीटर कांक्रीट रोड पंचायत द्वारा बनाया जा रहा है जो की अत्यंत ही घटिया स्तर का बनाया जा रहा है जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने जनपद भैयाथान के सीईओ से की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पँचायत जमड़ी द्वारा पंडितपारा
में अमरनाथ चौबे के घर से रामनारायण दुबे के घर तक लगभग 45 लाख रूपये की लागत से 200 मीटर तक कांक्रीट सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे गुणवत्ता को ताक में रखकर तकनीकी सहायक के बिना देखरेख के की अत्यंत ही निम्न स्तर का कराया जा रहा है जिसे देख कर कोई भी व्यक्ति यह कह सकता है कि यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है ।
स्थानीय ग्रामीणों का तो यहां तक कहना है कि 6 माह पूर्व में भी 100 मीटर का सड़क बनाया गया था जिसमे भी अत्यंत घटिया निर्माण कराया गया था जिस कारण रोड में कई जगह से दरारें पड़ गई है और अभी फिर शेष 100 मीटर तक सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिस निर्माण कार्य में भी घटिया क्वालिटी का सीमेंट व 13:1 के अनुपात में सीमेंट बालू का मिश्रण कर रोड बनाया जा रहा जबकि सड़क की लागत 456 लाख रुपये है।
जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भैयाथान जनपद सीईओ से की तो सीईओ ने तत्काल सम्बंधित एसडीओ को भेज कर जांच करवाता हूँ लेकिन उसके बाद भी आज तक मौके पर साहब द्वारा भेजे गए एसडीओ साहब जांच के लिए नही पहुचे है ।
इस संबंध में भैयाथान जनपद सीईओ डॉ नृपेंद्र सिंह से बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों से शिकायत मिली है।तकनीकी जांच के लिए लोक आरईएस विभाग के एस.डी.ओ. को निर्देश किया गया हैं ।मौके पर जाकर जांच में अगर शिकायत सही पाया जाता है तो उसे तकनीकी रूप व नियमो से बनाया जायेगा।
अब यह समझ से परे है कि सीईओ द्वारा जाँच के लिए आदेशित किये गए एसडीओ आज तक जांच के लिए क्यों नही पहुचे या फिर साहब द्वारा जांच के नाम पर सिर्फ ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा है ।अब तो यह आने वाला समय ही बता पायेगा की वाकई में इस सड़क निर्माण की जांच होती है या फिर यह सड़क पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती है।