ओलावृष्टि और बारिश के बाद दुकानों में भर गया पानी *सड़क में पानी भरने से लोग परेशान*
बिरसिंहपुर पाली-(तपस गुप्ता)– बीती रात्रि तेज बारिश के साथ ओला गिरने के बाद पाली शहर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। रात्रि में लोग जब दुकान बंद कर अपने घर की ओर जाने ही वाले थे कि तेज बारिश के कारण कई दुकान जलमग्न हो गए जिससे दुकान संचालक देर रात्रि तक दुकान का पानी निकालते नजर आए। भारी बारिश के कारण नगर के कई जगह सड़को में दूषित पानी अभी भी भरा हुआ है जिससे आवागमन के दौरान लोगो को परेशानी हो रही है। नगर के प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि नगर पालिका की नाली का
नियमित सफाई न करने के कारण शहर के भीतर पानी का जमाव हुआ है। बस स्टैंड तिराहे के समीप मुख्य बाजार मार्ग में पानी भरने से पैदल आने जाने वाले लोग दूसरे मार्ग का सहारा लेकर आवगमन करते देखे गए। देर रात्रि तक यहाँ सड़क में पानी भराव के कारण तालाब जैसा नजारा बना रहा। स्थानीय लोगो ने नगर पालिका प्रशासन से नाली की नियमित साफ सफाई व्यवस्था बनाये रखने की मांग की है।