देश को गुमराह कर रहे हैं नरेंद्र मोदी, चुनाव आयोग करे सख्त कार्रवाई – संजीव अग्रवाल
रायपुर,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल छत्तीसगढ़ के भाटापारा में दिए गए भाषण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को अपनी भाषण शैली पर विचार करना चाहिए क्योंकि वे भाववष ऐसी ऐसी बातें करते हैं कि स्वयं ही हँसी के पात्र बन जाते हैं। उन्हें समझने की जरूरत है कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं न कि किसी पार्टी के। लोग उनका अनुसरण करते हैं। लोग उनसे एक बेहतर भविष्य और बेहतर मर्यादित भाषा व शैली की अपेक्षा करते हैं।
संजीव अग्रवाल ने कहा कि लेकिन दुख की बात है कि नरेंद्र मोदी के भाषण में विरोधियों के लिए केवल नफरत, द्वेष और कटुता ही दिखाई देती है। लोगों को प्रभावित करने की कोशिश में वे इतने भावविभोर हो जाते हैं कि उन्हें अपने पद की गरिमा का ख्याल ही नहीं रहता। वे देश की जनता को गुमराह करते हैं कि लोग मोदी को प्रधानमंत्री बनाएँ। अब ये बात कहाँ तक तार्किक है कि लोग प्रधानमंत्री चुनते हैं? अरे लोग तो अपने प्रतिनिधि के रूप में सांसद चुनकर लोकसभा में भेजते हैं और जनता द्वारा चुने गए सांसद मिल कर प्रधानमंत्री का चयन करते हैं।
संजीव अग्रवाल ने कहा कि क्या नरेंद्र मोदी जनता को मूर्ख समझते हैं? नरेंद्र मोदी को इस मुग़ालते में नहीं जीना चाहिए क्योंकि अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता ने भाजपा और नरेंद्र मोदी को करारा जवाब दिया है और 15 साल की सत्ता से बेदखल कर दिया है। साथ ही संजीव अग्रवाल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि उन्हें नरेंद्र मोदी के भाषणों को संज्ञान में लेकर देश की जनता को गुमराह करने के लिए उचित कार्रवाई करनी चाहिए।