साहू समाज से माफी माँगे मोदी,*कांग्रेस कभी भी जात पात की राजनीति नही करती, भाजपा जाती धर्म के नाम पर राजनीति करती है भाजपा ऐसे बयान देकर छत्तीसगढ़ को भी जाति पाती में बाटने की कोशिस में*पप्पू बंजारे
*सम्पन्न विधानसभा में मोदी को नकारा साहू समाज ने, साहू समाज से मोदी माफी मांगे-कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे*
रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने मोदी के उस बयान की कड़ी आलोचना की जिसमे मोदी जी ने यह कहा कि छत्तीसगढ़ मे साहू टाइटल गुजरात में मोदी कहलाते है तो क्या साहू समाज संदेह के दायरे में है??इस तरह के बयान से निस्चय ही साहू समाज खुद को पीड़ित मानता है ऐसे बयानों से छत्तीसगढ़ क साहू समाज आहत हुए है कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने कहा कि खुद को चौकीदार बताने वाले प्रधानमंत्री क्यों नहीं बताते कि मेहुल चौकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोग पैसे लेकर कैसे भाग गये। उन्होंने कहा कि क्या कोई अपराधी जात से होता है, चोरी आपने की है, तो जिम्मेदार आप हैं, इसके लिए पूरे साहू समाज को कहना सही नहीं । श्री बंजारे ने इस मामले में मोदी जी को साहू समाज से माफी मांगने कहा। कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी साहू समाज से आते थे लेकिन आरएसएस एवं भाजपा ने महात्मा गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का जगह जगह मूर्ति लगाकर पूजा कर रहा है। ऐसे दोहरा चरित्र वालो को सम्पन्न विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के साहू समाज ने मोदी जी को नकार दिया है। कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने कहा कांग्रेस कभी भी जात पात की राजनीति नही करती, भाजपा जाती धर्म के नाम पर राजनीति करती है भाजपा ऐसे बयान देकर छत्तीसगढ़ को भी जाति पाती में बाटने की कोशिस कर रहा है जिसे छत्तीसगढ़ की जनता कभी भी स्वीकार नही करेगी।