पाली रामनवमी मेला के उद्घाटन के साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) चैत्र नवरात्र रामनवमी पर्व के दौरान पाली नगर में पूरे एक महीने लगने वाले ऐतिहासिक मेला का उद्घाटन एसडीएम दीपक चौहान एसडीओपी अरविंद तिवारी सीएमओ आभा त्रिपाठी नगर निरीक्षक राजेश चन्द्र मिश्रा समाजसेवी प्रकाश पालीवाल की उपस्थिति में किया गया। गौरतलब है कि यह भव्य मेला आगामी एक महीने तक आयोजित किया जाएगा जिसमे दूर दूर से व्यवसायी नगर की शोभा बढ़ाने एकत्र होते है। नगर पालिका द्वारा आयोजित इस मेला में दैनिक बहुपयोगी सामानों की दुकान सहित मनोरंजन आदि के दुकान लगाए गए है।
*मतदान को बढ़ावा देने कार्यक्रम का आयोजन*
सगरा तालाब स्थित मेला मैदान में मतदान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नाटक मंचन,गीत नृत्य, के माध्यम से जन जागरूकता लाई गई। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ दिनेश मौर्य एसडीएम दीपक चौहान तहसीलदार एमपी विराट एसडीओपी अरविंद तिवारी डीपीसी सुशील मिश्रा नगर निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा सीएमओ आभा त्रिपाठी महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी मोनिका सिन्हा खण्ड शिक्षा अधिकारी राणा प्रताप सिंह सभी विभाग के कर्मचारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक व आम नागरिक मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम में सफल मंच संचालन व्याख्याता मनोज द्विवेदी के द्वारा किया गया।