सुनील सोनी ने किया रायपुर उत्तर विधानसभा में जनसम्पर्क
रायपुर/ रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील ने रायपुर उत्तर में जनसम्पर्क किया, रायपुर उत्तर विधानसभा में प्रातः 8 बजे से जनसंपर्क की शुरुआत की एवं विधानसभा के सभी वार्डों में आम नागरिकों से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं स्वयं की जीत का आशीर्वाद मांगा, जनसंपर्क के दौरान कई वार्डों में सुनील सोनी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान महापौर कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, और मैं भी रायपुर का महापौर रहा हूँ,
मेरे कार्यकाल में तेलीबांधा तालाब के सौंदर्यीकरण का काम शुरू जिसे लोग आज मरीन ड्राइव के नाम से जानते हैं, मेरे ही कार्यकाल में रायपुर शहर के कई हिस्सों में पानी टँकी का निर्माण कराया गया, जिसके कारण आज शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है, तथा शहर की सड़कों का चौड़ीकरण, गौरव पथ बनाया गया एवं विभिन्न मोहल्लों कालोनियों में पक्की नाली व कांक्रीट सड़कें बनाई गई, और शहर के सौंदर्यीकरण के साथ ही रायपुर का राजधानी के अनुरूप विकास किया गया है, जबकि वर्तमान महापौर ने 4 वर्ष में सिर्फ टेंडर ही निकाले हैं, और उनमें से 15 प्रतिशत काम ही शुरू हो सके हैं 85 प्रतिशत काम अब भी अटके हुए हैं।
सुनील सोनी ने आगे कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वभर में भारत का मान बढ़ा है, मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है, इसलिए देश के विकास और सुरक्षा के लिए भाजपा को अपना आशीर्वाद दें। रात्रि 9 बजे जनसम्पर्क यात्रा का तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) में समापन किया गया।
रायपुर उत्तर में सुनील सोनी के जनसंपर्क में उनके साथ पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, मोहन एंटी, मनोज प्रजापति, प्रमोद साहू, योगेंद्र वर्मा, लता सुनील चौधरी, सुनील वान्द्रे, अमरजीत सिंह छाबड़ा, राजेश पांडे, विजय जयसिंघानी, सचिन मेघानी, सोनू सलूजा, विपिन पटेल, हरीश ठाकुर, अवतार सिंह बाग़ल, सीमा संतोष साहू, संजय कश्यप, अनूप खेलकर, प्रदीप वर्मा, पप्पू परमार, अर्पित सूर्यवंशी, दर्शन सिंह, कपिला सिंह, सुब्बा सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।