झुग्गी बस्तियों में धूमधाम से मनाएंगे अंबेडकर जयंती:भगवानु
*14 अप्रैल को 14 झुग्गी बस्तियों में रखा गया है आयोजन*
*14 कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त*
*128 वी जयंती के अवसर पर बाबा साहेब का 128 फोटो चित्र का भी किया वितरण*
*बाबा साहेब के त्याग और तपस्या से वंचितों को मिली एक नई पहचान – भगवानू*
*रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 13 अप्रैल 2019। झुग्गी झोपड़ी महापंचायत के अध्यक्ष बैकुंठ सोना ने कहा भारतीय संविधान के रचनाकार तथा देश के प्रथम कानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 128 वी जयंती के अवसर पर झुग्गी झोपड़ी महापंचायत के द्वारा सामाजिक नेता व अधिवक्ता भगवानू नायक के नेतृत्व में 14 अप्रैल को राजधानी के 14 प्रमुख झुग्गी बस्तियों में जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश बाबा साहेब के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो के संदेश को समाज के लोंगो को बताना तथा उनके मानवतावादी विचारों को घर घर पहुंचा कर समाज और देश की प्रगति में सहायक बनाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजधानी के 14 प्रमुख झुग्गी बस्तियों के 14 सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसमें प्रमुख रुप से मरीन ड्राइव बीएसपी कॉलोनी से युवा नेता मन्सू निहाल, कुकुरबेड़ा से अंबेडकर अनुयायी बलराम बाघ, गीता नगर से रमेश सेन्द्रे, वीरभद्र नगर से श्रीमती रोशनी बाग, ज्योति नगर कोटा से अविनाश छतरी , वीर शिवाजी नगर से श्रीमती मधु मेश्राम, कालीबाड़ी गांधीनगर से श्रीमती पिंकी निहाल, श्रीनगर गुढ़ियारी से श्रीमती भूमि महानंद, अर्जुन नगर समता कॉलोनी से मुकुल तांडी, कृष्णा नगर कोटा से कुमारी काजल सोना, बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू से हरीबन्धु तांडी, उत्कल नगर आकाशवाणी से स्वर्णलता महानंद तथा पिंटू छत्री को जिम्मेदारी दी गई है। 128 जयंती के पूर्व बाबा साहेब के 128 फोटो चित्र भी वितरण किया गया। इस दौरान भगवानू नायक ने समाज के लोग से कहा बाबा साहेब के लगाओ बाबा साहेब के त्याग और तपस्या के कारण वंचितों को एक नई पहचान मिली है। बाबा साहेब के बताए रास्ते मे चलकर ही समाज प्रगति करेगा।*