50 फीसदी पर्चियों की गिनती के लिए छह दिन की देरी भी मंजूर
नई दिल्ली ,विपक्षी दलों ने कहा है कि वीवीपैट की पचास फीसदी पर्चियों की गिनती के लिए संसदीय चुनाव परिणाम की घोषणा में छह दिन की देरी पर भी उन्हें एतराज नहीं है। 21 विपक्षी दलों के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि यदि चुनावी प्रक्रिया की ईमानदारी सुनिश्चित होती है तो यह ‘गंभीर देरी’ नहीं है।
विज्ञापन
दरअसल चुनाव आयोग ने कहा था कि यदि 50 फीसदी वीवीपैट पर्चियों का मिलान करना पड़ा, तो चुनाव परिणाम आने में देरी होगी। इसी के जवाब में टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा है।