छात्र संगठन (जोगी) ने मुख्यमंत्री एवम उच्च शिक्षामंत्री का किया पुतला दहन
जोगी एक्सप्रेस
सूरजपुर: रमन सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनाव को बंद कराने के फैसले के विरोध में आज छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) ने बिश्रामपुर में मुख्यमंत्री रमन सिंह और उच्च शिक्षामंत्री प्रेमप्रकाश पांडे का छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) के संभाग महासचिव अभिषेक सिंह राजा एवं संभाग उपाध्यक्ष रोशन अग्रहरि नेतृत्व में पुतला दहन किया गया जिसमे संगठन के पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओ द्वारा रमन सरकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी ।
वहीँ छत्तीशगढ़ छात्र संगठन (जोगी) के पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि रमन सरकार द्वारा जो फैसला लिया गया है वह पूर्ण रूप से गलत है जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ छात्र संगठन(जोगी) के प्रदेशाध्यक्ष टिकेश प्रताप सिंह एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) जिला अध्यक्ष दानिश रफीक के आदेशानुसार आज मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया गया है तथा आगामी दिनों में सरकार द्वारा अपने तुगलकी निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो चरणबद्ध उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से रमेश गुप्ता ,अनन्त सिंह, एजाज उद्दीन,रमेश राजवाड़े ,मनोहर राजवाड़े,शुभम राजवाड़े, निखिल सिंह, अभय सिंह ,वासु रॉय, मनीष ठाकुर,आशीष दास ,धनंजय तांजे, अविनास देवांगन, सूरज, सानू अताउल्लाह ,आशीष गुप्ता, राहुल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।