भाजपा के नेता ही देने लगे नरेंद्र मोदी की दुर्गति के संकेत: त्रिवेदी
प्रधानमंत्री का स्वागत करने नहीं गया प्रदेश का कोई वरिष्ठ नेता
रायपुर। प्रधानमंत्री मोदी के उड़ीसा जाते हुये ट्राजिट विजिट में जगदलपुर पहुंचे लेकिन उनका स्वागत करने के लिए न विधायक दल के नेता धरमलाल कौशिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी वहां पहुंचे और न पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वहां जाने की जरूरत समझी। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के सर्वशक्तिशाली नेता नरेंद्र मोदी की इस उपेक्षा से आने वाले दिनों में उनकी दुर्गति के संकेत मिलने लगे हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अभी देश के अलग अलग हिस्सों से खबरें आ रही हैं कि भाजपा हर जगह गुटबाजी और अंदरूनी कलह से गुजर रही है. लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं की उपेक्षा और छत्तीसगढ़ में सभी दस सांसदों की टिकट कटने के बाद जो कुछ हुआ है वह स्पष्ट करता है कि भाजपा में क्या चल रहा है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है किऐसा लगता है कि सबको मालूम पड़ गया है कि भाजपा सरकार का छत्तीसगढ़ की ही तरह दिल्ली से भी झोला उठाकर चल देने का समय आ गया है। अब भाजपा में भी कोई मोदी, शाह को तवज्जो ही नहीं दे रहा है।