November 23, 2024

जिम्बाब्वे में चली ऐसी हवा, झटके में 300 लोगों को मौत की नींद सुला गई

0

हरारे: उष्णकटिबंधीय चक्रवात इडाई के कारण जिम्बाब्वे में करीब 100 लोगों की मौत हो गई है और यह संख्या बढ़कर 300 पहुंच सकती है. स्थानीय सरकार के मंत्री जुलाई मोयो ने संवाददाताओं को कैबिनेट की एक बैठक के बाद मंगलवार को बताया कि मृतक संख्या इस समय करीब 100 है. उन्होंने कहा, ‘हमें बताया गया है कि मृतक संख्या करीब 100 है. कुछ लोगों का कहना है कि यह 300 भी पहुंच सकती है, लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते.’

मोयो ने कहा, ‘कुछ शव पानी में बह रहे हैं और कुछ बह कर मोजाम्बिक पहुंच गए हैं.’ सूचना मंत्रालय के अनुसार कम से कम 217 लोग लापता हैं और 44 लोग फंसे हुए हैं.

चक्रवात से पूर्व बाढ़ के कारण पहले ही देशभर में 66 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रांतीय गवर्नर अल्बर्टो मोंडलेन ने सरकारी रेडियो से कहा, ‘रात भर और आज सुबह सबसे मुश्किल समय था. बहुत नुकसान हुआ है. कई घरों की छतें उड़ गई हैं.’

मोजाम्बिक में भी 48 लोगों की जान गई
दक्षिण अफ्रीका के एक अन्य देश में खतरनाक चक्रवात ‘इडाई’ के कारण मोजाम्बिक में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई. यहां चक्रवात के दौरान तेज हवा, भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई पुल नष्ट हो गये और घर पानी में बह गये. चक्रवात के बाद दर्जनों अन्य लोग लापता हैं. मोजाम्बिक की सरकारी स्वामित्व वाली जोर्नल डोमिंगो अखबार ने चक्रवात से बुरी तरह प्रभावित मध्य सोफाला प्रांत में अब तक 48 लोगों के मारे जाने की खबर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *