स्वीप पाठशाला में छात्र-छात्राओं ने जाना मतदान का महत्व
स्वीप सलाद, स्वीप मेहंदी और स्वीप रंगोली ने लोगों को किया आकर्षित
रायपुर : लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मोर रायपुर -वोट रायपुर के तहत आज आरआईटीईई कालेज छतौना में फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं ने स्वीप पाठशाला के जरिए मतदान के महत्व का जाना। इस मौके पर स्वीप सलाद, स्वीप मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता की गई जिसमें कालेज के छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का परिचय देते हुए मतदान संबंधी संदेशों को बहुत ही खूबसूरती से उकेरा।
इस अवसर पर आयोजित स्वीप पाठशाला में जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन से संविधान और लोकतंत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस बात पर जोर दिया कि हर युवा कम से कम 10 लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित करे और उन 10 के माध्यम से यह संदेश आगे 100 लोगों तक प्रसारित किया जाए। श्री गौरव सिंह ने इस मौके पर उपस्थित सभी को मतदान करने हेतु शपथ भी दिलवाई तथा ई-क्विज के माध्यम से लोकतंत्र के महत्व एवं उसके संवैधानिक तथ्यों से अवगत करवाया। इसके साथ ही जिला प्रशासन रायपुर की वेबसाइट में जाकर मोर रायपुर वोट रायपुर के लोगो को क्लिक कर ई-मिलेनियम की शपथ लेने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वीप कोर टीम के सदस्य श्री आशीष मिश्रा, श्री चुन्नी लाल शर्मा, कामिनी बावनकर, लोकेश कुमार वर्मा, ताराचंद जायसवाल,संस्था के प्राचार्य बालाकृष्णन पी, वसंत कुमार सिंह ने भी बच्चों को संबोधित किया व मतदान हेतु प्रेरित किया।