November 23, 2024

लोकसभा निर्वाचन-2019 : मतदान के लिए प्रेरित करने सभी कार्यालयों में वोटर अवेयरनेस फोरम

0

रायपुर :लोकसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता और निर्वाचन प्रक्रिया में आम जनता की सहभागिता बढ़ाने के लिए जिले के सभी कार्यालयों में वोटर अवेयरनेस फोरम (Voter Awareness Forum) का गठन करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने दिए है। उन्होंने कहा कि जिन कार्यालयों में अभी तक वोटर अवेयरनेस फोरम गठित नही किए गए है वहां इसका गठन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में मतदाता जगरूकता अभियान स्वीप के तहत मोर रायपुर-वोट रायपुर थीम के तहत लगातार जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आगामी 25 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे सभी कार्यालयों में मतदान का संकल्प लिया जाएगा। इस अवसर पर सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधिनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन के दौरान अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाएंगे। ये कार्यक्रम जिले के सभी ग्राम पंचायत स्तर और शहर के वार्डो में भी आयोजित किए जाएंगे। डॉ. सिंह ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ भी दिलायी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक गतिविधियां आयोजित करने को कहा ताकि लोग प्रेरित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *