November 24, 2024

हवा में तिनके की तरह बिखर रहे प्रतापपुर क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने शौचालय

0

जोगी एक्सप्रेस 

ब्यूरो अजय तिवारी 

सूरजपुर /प्रतापपुर :  प्रतापपुर विकासखंड क्षेत्र में शासन प्रशासन की घोर 
उदासीनता व  लापरवाही से   भारत सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर गांव में घर घर बनने वाली शौचालय कमीशन खोरी व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।गौरतलब है की आए दिन नए-नए कारनामों से  प्रतापपुर जनपद कार्यालय के अधिकारी सुर्खियां बटोरने में लगे हैं ऐसा ही एक कारनामा  ग्राम पंचायत गोंदा में में सामने आया है जहां पर  शौचालय  निर्माण बद से बदतर होने के कारण हवा के झोको से ही भर भराकर गिर जा रही है। जिसको देखने से यह कोई भी व्यक्ति आसानी से अंदाजा लगा सकता है कि सम्बंधित कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा  शासन प्रशासन के आंखों में धूल झोंककर गुणवत्ता विहीन  शौचालयों का निर्माण कर किस कदर पैसा का बंदरबांट कर घटिया निर्माण कराया गया है। वही स्थानीय ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है कि ब्लॉक के अधिकारी व सचिव के मिलीभगत से ही  घटिया शौचालय  का निर्माण कराया गया है  तथा कई शौचालय का तो आज तक निर्माण ही नही हो पाया है और आधे अधूरे बने भी है वह भी अपने आप गिर जा रहे है।ईंट से लेकर छड़ सीमेंट तक अमानक है तथा अधिकारी अपने कमीशन खोरी की करतूत छुपाने मरम्मत कार्य कर आ रही है उनका तो यहां तक कहना है क़ि भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों  पर कार्यवाही न होने के कारण उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा के ग्राम में और भी कई निर्माण कार्य धराशाही हो जाने के कारण  भ्रष्टाचारियों पर  सख्त सख्त कार्यवाही करने की मांग  अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर से की है ।

इनका कहना है …

इस संबंध में प्रतापपुर एस.डी.एम.  ने बताया कि ग्रामीणों   के शिकायत पर तत्काल मौके  गया था जहां पर  जांच में पाया गया कि बेहद स्तरहीन शौचालय निर्माण कार्य जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत के द्वारा  जा रहा है  जिसके सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत कर कार्यवाही करने की अनुशंसा की गई है तथा जनपद सीईओ से भी जवाब तलब करते हुये सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए जाएंगे।
 जगन्नाथवर्मा
एस.डी.एम. प्रतापपुर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *