सड़कों पर मौत बन कर भागते भारी भरकम ट्रेलर,असमय ही काल के गाल में समा रहे राहगीर :कार्यवाही कारने वाले निकले पंगू
जोगी एक्सप्रेस
ब्यूरो अजय तिवारी
सूरजपुर /भटगांव : जिले में इन दिनों कोयला ढोने वाली हाइवा गाड़िया बेलगाम होकर खुलेआम मौत बाँट रही है तथा प्रतिदिन कहिं न कहीं इन गाड़ियों के दुर्घटना होने की खबर देखने सुनने को मिलते रहती है ।ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें बरौधी ग्राम के पास एक हाइवा गाड़ी की पेड़ से जबरजस्त टक्कर हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवा गाड़ी क्रमांक cg 15ac 4604 महान 2 से कोयला लोड कर भटगांव साईंडिग डंप करने जा रहा था इसी बिच ड्राइवर गाड़ी पर से अपना संतुलन खो बैठा ,और गाडी पेड़ से जा टकराई , वही स्थानीय प्रयत्क्ष दर्शियों ने बताया कि गाडी की
रफ्तार बहुत तेज थी गनीमत है कि ड्राइवर सुरक्षित बच गया।
वही अगर जानकारों की माने हाईवा मालिको द्वारा ड्राइवरो को से ज्यादा से ज्यादा ट्रिप लगाने कि दबाव बनाया जाता है जिस कारण ड्राइवर मालिक के दबाव मे आकर सभी नियम कानून को ताख पर रख गाड़ियां दौडा रहे है जो की खुलेआम मौत बाटती नजर आ रही है । वही अधिकांशतः गाडियो मे परिचालक नही होते है जिसके वजह से ड्राइवरो को कभी कभी निंद की झपकी भी आ जाती है जो भी दुर्घटना का एक मुख्य कारण है ।
ज्ञात हो की …
ट्रांसपोर्ट कंपनीया द्वारा ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के चक्कर मे नियम कानून को ताक पर रख कर जर्जर हालत की गाड़िया सडक पर दौड़ाई जा रही है ,इन सब के पीछे कारण यह है कि कभी भी इन गाड़ियों की जांच नही होती है जिस कारण भी ट्रासपोर्ट कंपनीया की जर्जर हालत की गाड़िया मौत कि कहर बन कर सडको पर दौड रही है।
वही कई कोयला ट्रांसपोर्ट की गाड़िया में से चार चक्का को ही गायब कर दिया है महज खानापूर्ति के लिए फट्टा टायर लगाकर बेखौफ गाड़ियों मे ओवर लोडींग कोयला लोड कर चल रहे है
यहां पर सोचनीय तथ्य यह है कि इन सभी को तथ्यों को देखते हुए पुलिस व आरटीओ विभाग किसी तरह कि कार्यवाही नही की जा सकी है जो की इनके कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान को खडा कर रहा है।
यदि समय रहते इन गाड़ियों पर सम्बंधित विभाग किसी तरह की कार्यवाही नही करती है तो वह दिन भी दूर नही जब इन गाड़ियों का शिकार कोई न कोई बेगुनाह होता रहेगा ।