मंत्री डॉ. डहरिया ने दो हितग्राहियों को अंत्याव्यवसायी द्वारा प्रदत्त लोडिंग वाहन की सौपी चाभी
रायपुर, नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज यहां शंकर नगर स्थित शासकीय कार्यालय में अत्यांव्यावसायी वित् विकास निगम द्वारा ‘अनुसूचित जाति गुड्स् कैरियर योजना’ के तहत प्रदत्त लोडिंग वाहन (डी.आई.) का चाबी सौंपा। डॉ. डहरिया ने हितग्राहियों से कहा कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाए और स्वीकृत ऋण राशि का नियमित किस्त पटाए। उन्होंने हितग्राहियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर और बेहतर प्रयास कर रही। योजना के तहत धरसींवा विकासखण्ड के ग्राम पंचरी के उमेश टण्डन और ग्राम आलेसुर के श्री रवि पाटिल को डी.आई. वाहन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसकी प्रति इकाई लागत छह लाख 38 हजार रूपए है। हितग्राहियों द्वारा कुल लागत की पांच प्रतिशत राशि मार्जिन मनी के रूप में जमा की गई थी। इस मौके पर अंत्याव्यवसायी वित्त विकास निगम के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री एस. टोप्पो मौजूद थे।