November 23, 2024

नहीं टूटेगी गरीबों की झोपड़ी : डॉ. डहरिया : नगरीय प्रशासन मंत्री ने 25 लाख के सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

0

विकास कार्यों के लिए लगभग 50 लाख रूपए की घोषणा

रायपुर, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए संकल्पित है। शहरी क्षेत्रों में नजूल जमीन में निवासरत गरीबों की झोपडी नहीं टूटेगी उन्होंने कहा कि 19 नवम्बर 2018 तक गरीब परिवारों की नजूल भूमि पर बनी झोपड़ियों के कब्जाधारियों को राज्य सरकार द्वारा पट्टा दिया जाएगा। साथ ही जिन कब्जाधारियों के मकानों के पट््टा के नवीनीकरण नहीं हुआ है, उन्हें भी जमीन का पट्टा प्रदान किया जाएगा। डॉ. डहरिया राजधानी रायपुर स्थित खम्हारडीह में मंगलवार 5 मार्च को लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। वे गरीबों के दुख दर्द कोे अच्छी तरह समझते है। इसलिए सरकार बनते ही किसानों के हित में किसानों के उन्नति के लिए किसानों का कर्ज माफ किया। किसानों के उत्पाद को अच्छी कीमत दिलाने के उद्देश्य से 2500 रूपए के मूल्य पर धान खरीदी शुरू किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के आम गरीब परिवारों को भरपेट और पर्याप्त भोजन दिलाने के लिए प्रति परिवार 35 किलो चावल के साथ ही अतिरिक्त प्रति यूनिट पर 7 किलो के मान से अतिरिक्त चावल देने का फैसला की। इस मौके पर विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर पालिका निगम के महापौर प्रमोद दुबे, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा, नगर निगम रायपुर के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, स्थानीय पार्षद श्रीमती दिशा विशाल धोतरे सहित अन्य पार्षदगण और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *