November 23, 2024

सत्य और शक्ति का दिन है महाशिवरात्रि

0

‘शिव महिम्न: स्तोत्र’ में प्रश्न है, ‘आप कैसे दिखते हैं शिव? हम आपका स्वरूप नहीं जानते स्वयं शिव इस प्रश्न का उत्तर इस तरह देते हैं, ‘मैंने आपको दृष्टि दी है, आप जिस तरह, जिस स्वरूप में मुझे देखना चाहते हैं देख लीजिए’

स्पष्ट संकेत है कि संसार में चल-अचल सब कुछ शिव ही हैं समस्त आकारों के सृजनकर्ता शिव हैं, तो स्वयं निराकार भी शिव ही हैं स्वयं जटाजूट धारण करने वाले और विष प्रेरित सर्प को आभूषण के रूप में धारण करने वाले शिव सभी ऐश्वर्य के अधिष्ठाता देव हैं

सभी दिशाओं के स्वामी, जल, थल, आकाश और यहां तक कि पाताल के स्वामी भी शिव ही हैं शिवजी ने अपनी अर्धांगिनी के रूप में मां आदि शक्ति का वरण किया है शास्त्रों में वर्णित है कि शिव सत्य स्वरूप हैं और मां आदिशक्ति शक्ति स्वरूपा हैं परम सत्य शिव ने शक्ति का वरण करके संकेत दिया है कि सत्य और शक्ति एक दूसरे के बगैर *अधूरे हैं

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यदि देखा जाए तो विश्व की सबसे प्राचीन सिन्धु घाटी सभ्यता, जो मनुष्य के अस्तित्व का प्राचीनतम प्रमाण है, में भी उत्खनन के समय जो अवशेष मिले, उनमें पशुपति शिव की कई प्रतिमाएं व आकृतियां मिलीं यह प्रमाणित करता है कि शिव ही आराधना की प्राचीनतम कड़ी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *