November 23, 2024

रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय बैठक के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चीन रवाना

0

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 16वें रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय बैठक के लिए मंगलवार की शाम को चीन रवाना हो गईं। यह बैठक झेजियांग के वुहान में बुधवार को होगी। इस बैठक की अध्यक्षता चीन के विदेश मत्री वांग यी करेंगे और इसमें रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ सुषमा स्वराज शामिल होंगी।

रूस, भारत और चीन के विदेशमंत्रियों की बुधवार को यहां होने वाली बैठक में पुलवामा आतंकी हमले और पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र से वैश्विक आतंकी घोषित कराने के मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा होने की उम्मीद है।

इस सालाना त्रिपक्षीय बैठक से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चीन और रूस के विदेशमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी। इन बैठकों में भी संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति से मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है।

इस बात की घोषणा करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से यह कहा गया- “ऐसी उम्मीद है कि वैश्विक स्थिति, क्षेत्रीय विकास और मुद्दों के साथ ही वैश्विक चुनौतियों जैसे आतंकवाद पर वार्ता होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *