November 23, 2024

सामूहिक विवाह की परम्परा से परिवार की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार: मुख्यमंत्री

0

रायपुर, जिले के आरंग विकासखंड के ग्राम टेकारी में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिणय सूत्र में बंधे सभी वर-वधु को उनके खुशहॉल जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक समाज में सामूहिक विवाह की इस परम्परा से मितव्ययिता आएगी, वर और वधू के परिवारजनों को अनावश्यक खर्च नहीं करना पड़ेगा जिससे परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। विवाह के लिए परिजनों को कर्ज लेना पड़ता था और कर्ज को छूटने के लिए बरस बीत जाते थे। सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से विवाह की व्यवस्था की जाती है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी नवदम्पत्तियों को फलों के पौधे उपहार स्वरूप प्रदान किए। विवाह में वर-वधू को जीवनोपयोगी सामग्री के साथ-साथ प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और प्रसूति गृह खोलने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
ग्राम टेकारी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 43 वर-वधु ने नव-जीवन में प्रवेश किया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से इस कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा वर्मा, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *