जियो जीने नहीं दे रहा – कन्हैया
जगह-जगह पाइप लाइन फूटने से जलापूर्ति बाधित
3 दिन से चांगोरा के कई हिस्सों में पानी नहीं
रायपुर ।चंगोराभाठा क्षेत्र में जिओ कंपनी द्वारा नगर निगम से बिना लेआउट लिए केबल डालने के कारण जगह-जगह पानी आपूर्ति की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है । 03 दिनों से पेयजल आपूर्ति कई क्षेत्रों में बाधित है, गड्ढे खोदकर छोड़ने के कारण यातायात भी बाधित है।
चंगोराभाठा वार्ड के कांग्रेस नेता सुनील शेरके और जीवन देवांगन ने आज कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी श्री कन्हैया अग्रवाल को मौके पर बुलाकर उपरोक्त समस्या से अवगत कराया । श्री अग्रवाल ने जिओ के ठेकेदारों और जोन कमिश्रर से जानकारी ली तो पता चला कि नगर निगम से पाइपलाइन का कोई ले आउट ही नहीं लिया गया है । उन्होंने जोन कमिश्नर से चर्चा करने के साथ ठेकेदारों को निर्देशित किया कि सबसे पहले आवागमन हेतु रास्ता क्लियर करें और शाम तक क्षतिग्रस्त पाइप लाइन सुधार कर जल आपूर्ति सुनिश्चित करें ।उन्होंने जोन कमिश्नर से जिओ कंपनी के द्वारा पाइप लाइन और सड़क को नुकसान पहुंचाने के मामले में जुर्म दर्ज कराने के लिए भी कहा ।