शरद पवार के घर पर विपक्षी दलों की बैठक, मोदी सरकार को हराने का बनाया प्लान
नई दिल्ली। विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को बैठक की जिसके दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को पहली बार एक साथ देखा गया। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार द्वारा अपने आवास पर बुलाई गई बैठक में इन दोनों नेताओं के अलावा ममता बनर्जी तो आई लेकिन 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में दबदबा रखने वाली सपा और बसपा से कोई शामिल नहीं हुआ। बैठक में लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुआई वाले राजग के साथ मुकाबला करने के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर फैसला लिया गया।
बैठक के बाद राहुल ने संवाददाताओं से कहा कि हम सभी इस बात पर सहमत हुए कि हमारा प्रमुख लक्ष्य नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस द्वारा किए जा रहे भारतीय संस्थानों पर हमले का सफाया करना है। हम एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर बातचीत शुरू करने के लिए सहमत हुए हैं।
हमने सभी ने प्रतिबद्धता जताई है कि हम सभी मिलकर बीजेपी को हराने के लिए काम करेंगे। हमारी बैठक बहुत रचनात्मक हुई। दिल्ली और पश्चिम बंगाल में गठबंधन के सवालों से बचते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली और बंगाल में गठबंधन को लेकर अभी फैसला नहीं किया गया है।